Goodbye 2022: इस शहर में सबसे ज्यादा इस्तेमाल की गई Uber, साथ ही जानिए किस दिन होती है सबसे ज्यादा Book
Advertisement
trendingNow11503142

Goodbye 2022: इस शहर में सबसे ज्यादा इस्तेमाल की गई Uber, साथ ही जानिए किस दिन होती है सबसे ज्यादा Book

Uber trips in 2022: Uber ने अपनी एनुअल रिपोर्ट शेयर कर दी है. इस साल भारतीयों ने उबर कैब यात्रा में 11 बिलियन मिनट बिताए. वहीं, लोगों ने 2022 में कुल 4.5 बिलियन किलोमीटर की दूरी तय की.

 

Goodbye 2022: इस शहर में सबसे ज्यादा इस्तेमाल की गई Uber, साथ ही जानिए किस दिन होती है सबसे ज्यादा Book

Uber ने अपनी एनुअल रिपोर्ट शेयर कर दी है, जिसमें उन्होंने बताया कि कितने भारतीयों ने उबर बुक की और सबसे ज्यादा किस शहर और किस दिन बुकिंग हुईं. रिपोर्ट के मुताबिक, इस साल भारतीयों ने उबर कैब यात्रा में 11 बिलियन मिनट बिताए. वहीं, लोगों ने 2022 में कुल 4.5 बिलियन किलोमीटर की दूरी तय की. आइए जानते हैं डिटेल में...

शाम 5 से 6 बजे मिलीं सबसे ज्यादा ट्रिप

उबर की रिपोर्ट में एक दिलचस्प बात सामने आई है. ज्यादातर लोग शाम 5 से 6 बजे के बीच ट्रिप बुक करते हैं. वहीं सबसे पॉपुलर दिन शनिवार है, जब लोग सबसे ज्यादा ऑर्डर बुक करते हैं. सबसे ज्यादा लोगों ने Uber Go कैटेगरी से ट्रिप बुक करी. उसके बाद उबर ऑटो था.

दिल्ली-एनसीआर रहा टॉप पर

बात करें कि सबसे ज्यादा किस शहर में बुकिंग की गई तो दिल्ली-एनसीआर टॉप पर आता है. सबसे ज्यादा इस शहर में उबर बुकिंग मिली. उसके बाद बेंगलुरु, हैदराबाद, मुंबई और कोलकाता शहर का नाम है.

जानकारी के मुताबिक, दिल्ली-एनसीआर में ऑफिस आर्स के दौरान सबसे ज्यादा बुकिंग की गईं. दिल्लीवासी और उनके पड़ोसी गुड़गांव, नोएडा, फरीदाबाद और गाजियाबाद ने ऑफिस से काम करने के लिए वापस जाने का रास्ता चुना. 

पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं.

Trending news