Phone फटेगा बम की तरह! यूजर्स की ये 5 गलतियां बनती हैं हादसे की वजह
Advertisement
trendingNow12269352

Phone फटेगा बम की तरह! यूजर्स की ये 5 गलतियां बनती हैं हादसे की वजह

Smartphone Blast: स्मार्टफोन चलाने के दौरान अगर लापरवाही बढ़ती जाए तो आपका अच्छा खासा डिवाइस भी किसी बम की तरह आपकी जेब में फट सकता है और आपको चोट पहुंचा सकता है. 

 

Phone फटेगा बम की तरह! यूजर्स की ये 5 गलतियां बनती हैं हादसे की वजह

Smartphone Blast: हर साल गर्मियां बढ़ाने के साथ ही स्मार्टफोन में ब्लास्ट की काफी सारी घटनाएं सामने आने लगते हैं. दरअसल स्मार्टफोन की बैटरी में धमाका होता है और ज्यादातर मौकों पर यह कंपनी के किसी डिफेक्ट की वजह से होता है. हालांकि यूजर्स की गलतियां भी धमाके की वजह बनती है और आज हम इन्हीं गलतियों के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं.

खराब बैटरी: खराब या क्षतिग्रस्त बैटरी फोन को ज़्यादा गरम कर सकती है और विस्फोट का कारण बन सकती है.
जरूरत से ज्यादा चार्जिंग: फोन को ज़्यादा देर तक चार्जिंग पर छोड़ना या ज़्यादा गरम होने तक चार्ज करना खतरनाक हो सकता है.
अनऑथराइज्ड चार्जर और केबल का उपयोग: सस्ते या खराब गुणवत्ता वाले चार्जर और केबल फोन को नुकसान पहुंचा सकते हैं और आग लगने का कारण बन सकते हैं.
फोन को ज्यादा गर्म या ठंडे वातावरण में रखना: फोन को सीधी धूप में या बहुत गर्म कार में छोड़ना या बहुत ठंडे वातावरण में इस्तेमाल करना खतरनाक हो सकता है।
फोन में पानी लगना: पानी से क्षतिग्रस्त फोन में शॉर्ट सर्किट हो सकता है और आग लग सकती है।

इन खतरों से बचने के लिए, आप निम्नलिखित सावधानियां बरत सकते हैं:

1. केवल ओरिजिनल चार्जर और केबल का इस्तेमाल करें: हमेशा निर्माता द्वारा अनुशंसित चार्जर और केबल का उपयोग करें. 

2. ज़्यादा देर तक चार्जिंग पर न छोड़ें: फोन को केवल उतनी ही देर तक चार्ज करें जितनी ज़रूरत हो।

3. फोन को अत्यधिक तापमान से बचाएं: फोन को सीधी धूप, गर्म कार या गर्म कपड़े में न रखें.

4. पानी से बचाएं: फोन को पानी या अन्य तरल पदार्थों से बचाएं.

5. डैमेज फोन का इस्तेमाल न करें: यदि आपके फोन में कोई दरार, खरोंच या अन्य क्षति है, तो इसका उपयोग करना बंद कर दें.

Trending news