iPhone Call Record Feature: अब आप अपने iPhone पर कॉल भी रिकॉर्ड कर सकते हैं. Apple ने हाल ही में iOS 18.1 जारी किया है, जो iPhone यूजर्स को कॉल रिकॉर्ड करने की सुविधा देता है. आइए आपको इसका तरीका बताते हैं.
Trending Photos
iPhone Call Recording: iPhone को दुनियाभर में करोड़ों लोग पसंद करते हैं. कपनी भी अपने यूजर्स के लिए समय-समय पर नए-नए फीचर्स लाती रहती है, जो उनके काफी काम आते हैं. अब आप अपने iPhone पर कॉल भी रिकॉर्ड कर सकते हैं. Apple ने हाल ही में iOS 18.1 जारी किया है, जो iPhone यूजर्स को कॉल रिकॉर्ड करने की सुविधा देता है. इसके साथ ही यूजर्स कॉल रिकॉर्डिंग की ट्रांसक्रिप्शन भी प्राप्त कर सकते हैं. आइए आपको बताते हैं कि कैसे.
कौन से iPhones कॉल रिकॉर्डिंग को सपोर्ट करते हैं?
आपको बता दें कि iOS 18.1 अपडेट के साथ कंपैटिबल iPhone मॉडल्स ऑन-डिवाइस कॉल रिकॉर्डिंग को सपोर्ट करेंगे। इनमें शामिल है iPhone 16, iPhone 16 Plus, iPhone 16 Pro, iPhone 16 Pro Max, iPhone 15, iPhone 15 Plus, iPhone 15 Pro, iPhone 15 Pro Max, iPhone 14, iPhone 14 Plus, iPhone 14 Pro, iPhone 14 Pro Max, iPhone 13, iPhone 13 mini, iPhone 13 Pro, iPhone 13 Pro Max, iPhone 12, iPhone 12 mini, iPhone 12 Pro, iPhone 12 Pro Max, iPhone 11, iPhone 11 Pro, iPhone 11 Pro Max, iPhone X, iPhone XS, iPhone XS Max, iPhone XR, iPhone SE के दूसरी पीढ़ी या उसके बाद का मॉडल.
iPhone पर कॉल कैसे रिकॉर्ड करें?
1. अपने iPhone पर फोन ऐप खोलें और कॉल करें.
2. कॉल के दौरान स्क्रीन पर ऊपर बाएं कोने "Start Call Recording" बटन टैप करें.
3. बटन टैप करने पर आपको कॉल करने वाले को एक ऑडियो नोटिस सुनाई देगा कि कॉल रिकॉर्ड हो रही है.
4. अगर आपको रिकॉर्डिंग रोकनी है तो आपको "Stop" बटन टैप करना होगा या कॉल हंग अप करना होगा.
5. कॉल रिकॉर्डिंग्स ऑटोमैटिकली नोट्स ऐप में "Call Recordings" फोल्डर में सेव की जा सकती है. नोट्स ऐप में कॉल देखने के लिए आपको "View Saved Call" पर टैप करना होगा.
यह भी पढ़ें - 'Made in India' का डंका, दुनिया में धड़ल्ले से बिक रहे भारत में बने iPhones
कॉल ट्रांसक्रिप्शन कैसे देखें?
1. अपने iPhone पर नोट्स ऐप खोलें.
2. "Call Recordings" फोल्डर में एक नोट चुनें, फिर "Transcript" बटन पर टैप करें.
3. सपोर्टेड भाषाओं में बोले गए शब्दों की ऑटोमैटिकली ट्रांसक्रिप्शन हो जाती है.
4. अगर आपको "Transcript" नहीं दिख रहा है, तो आपका iPhone न्यूनतम आवश्यकताओं को पूरा नहीं करता है या एक सपोर्टेड भाषा का पता नहीं कर पा रहा होगा.
यह भी पढ़ें - अब Google Play Store पर पूछ पाएंगे अपनी मर्जी का सवाल, AI देगा उसका जवाब, जानें कैसे
फॉलो करें ये स्टेप्स
स्पेसिफिक प्वॉइंट - एक स्पेसिफिक प्वॉइंट से ऑडियो चलाएं और उस टेक्स्ट को सिलेक्ट करें जिसे आप सुनना चाहते हैं.
ट्रांसक्रिप्शन सिलेक्ट करें - "More" बटन टैप करेंम फिर "Find in Transcript" पर टैप करें.
ट्रांसक्रिप्शन कॉपी करें - "More" बटन टैप करें फिर "Add Transcript to Note" या "Copy Transcript" चुनें.
ऑडियो रिकॉर्डिंग सेव या डिलीट करें - "More" बटन पर टैप करें, फिर एक ऑप्शन चुनें. इस बात का ध्यान रखें कि ऑडियो रिकॉर्डिंग को डिलीट करने से ट्रांसक्रिप्शन भी डिलीट हो जाती है.