BSNL लाया सबसे धमाकेदार Plan! कम कीमत में रोज 3GB डेटा, फायदे जान Airtel-Jio यूजर्स को भी होगी जलन
Advertisement
trendingNow11214290

BSNL लाया सबसे धमाकेदार Plan! कम कीमत में रोज 3GB डेटा, फायदे जान Airtel-Jio यूजर्स को भी होगी जलन

BSNL यूजर्स को पूरे महीने के लिए 3GB डेली डेटा वाला प्रीपेड प्लान (Prepaid Plan) दे रहा है. यह प्लान उन लोगों को लिए सबसे बेस्ट है जिनको दिन-भर इंटरनेट की जरूरत होती है. यह प्लान WFH वालों के लिए परफेक्ट माना जाता है.

 

BSNL लाया सबसे धमाकेदार Plan! कम कीमत में रोज 3GB डेटा, फायदे जान Airtel-Jio यूजर्स को भी होगी जलन

Bharat Sanchar Nigam Limited (BSNL) ने हाल ही में कई धमाकेदार प्लान्स पेश किए हैं. सस्ते प्लान्स को देखते हुए कई लोग BSNL की तरफ रुख कर चुके हैं. BSNL यूजर्स को पूरे महीने के लिए 3GB डेली डेटा वाला प्रीपेड प्लान (Prepaid Plan) दे रहा है. यह प्लान उन लोगों को लिए सबसे बेस्ट है जिनको दिन-भर इंटरनेट की जरूरत होती है. यह प्लान WFH वालों के लिए परफेक्ट माना जाता है. इस प्लान में एक मात्र दोष 4जी नेटवर्क का न होना है, लेकिन यह दोष भी कुछ महीने में दूर हो जाएगा. आइए नजर डालते हैं इस धमाकेदार प्लान पर...

3GB डेली डेटा वाला BSNL का प्रीपेड प्लान

BSNL का प्रीपेड प्लान 299 रुपये में आता है. यह प्लान पूरे 30 दिनों की वैधता के साथ आता है, जो यूजर्स शॉर्ट टर्म प्लान को लेना पसंद करने हैं उनके लिए यह बेस्ट है. इसके अलावा यूजर्स को 3GB डेली डेटा भी मिलता है, जिसका अर्थ है कि संपूर्ण वैधता के लिए कुल 90GB हाई-स्पीड डेटा. डेटा खत्म होने के बाद यूजर्स के लिए इंटरनेट की स्पीड घटकर 80 केबीपीएस हो जाती है.

डेटा लाभ के साथ, उपयोगकर्ताओं को पूरी वैधता के लिए असीमित वॉयस कॉलिंग और 100 एसएमएस/दिन भी मिलते हैं, जो कि 30 दिनों के लिए है. निजी दूरसंचार कंपनियां समान कीमत पर जो पेशकश कर रही हैं, उसकी तुलना में यह एक शानदार प्रीपेड योजना है.

इस कीमत पर Airtel और Vi के पास क्या ऑफर है?

Vodafone Idea (Vi) और Airtel अपने 299 रुपये के प्रीपेड प्लान 1.5GB दैनिक डेटा के साथ पेश करते हैं, जो कि बीएसएनएल द्वारा यूजर्स को दिए जाने वाले डेटा का आधा है. इसके अलावा, उल्लिखित निजी टेलीकॉम से 299 रुपये की योजना केवल 28 दिनों की वैधता के साथ आती है. जबकि अन्य अतिरिक्त लाभ हैं जो बीएसएनएल प्रदान नहीं करता है, फिर भी यह बीएसएनएल के 299 रुपये के प्रीपेड प्लान को निजी टेलीकॉम की पेशकश से आगे रखता है.

Trending news