BSNL 5G SIM: सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रहा सिम का वीडियो, आप खुद देख लीजिए
Advertisement
trendingNow12364872

BSNL 5G SIM: सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रहा सिम का वीडियो, आप खुद देख लीजिए

BSNL 5G: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें दावा किया जा रहा है कि यह महाराष्ट्र के किसी बीएसएनएल ऑफिस का है. इस वीडियो में बीएसएनएल के कर्मचारी सिम कार्ड के पैकेट खोलते हुए दिखाई दे रहे हैं. वीडियो में दिख रहा है कि बीएसएनएल के सिम कार्ड पर 5जी का लोगो है.

 

BSNL 5G SIM: सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रहा सिम का वीडियो, आप खुद देख लीजिए

BSNL 5G SIM Viral Video: बीएसएनएल आने वाले सालों में पूरे देश में 5जी सेवा शुरू करने की तैयारी कर रहा है. सरकारी कंपनी 4जी और 5जी सेवाओं के लिए अपने इंफ्रास्ट्रक्चर की टेस्टिंग कर रही है. वॉइस ऑफ इंडियन कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी एंटरप्राइजेज (VoICE) नाम की एक भारतीय टेलीकॉम कंपनियों के ग्रुप की रिपोर्ट के अनुसार, बीएसएनएल के इंफ्रास्ट्रक्चर का इस्तेमाल करके आम जनता के लिए 5जी ट्रायल करने के लिए ये कंपनियां तैयार हैं. इस ग्रुप में टाटा कंसल्टेंसी, तेजा नेटवर्क्स, वीएनएल, यूनाइटेड टेलीकॉम, कोरल टेलीकॉम और एचएफसीएल जैसी कंपनियां शामिल हैं. ये कंपनियां बीएसएनएल के नेटवर्क का इस्तेमाल करके 5जी ट्रायल करेंगी. 

सरकार ने बीएसएनएल को 700 मेगाहर्ट्ज, 2200 मेगाहर्ट्ज, 3300 मेगाहर्ट्ज और 26 गीगाहर्ट्ज के स्पेक्ट्रम बैंड आवंटित किए हैं. इस स्पेक्ट्रम के साथ, बीएसएनएल पूरे देश में 4जी और 5जी नेटवर्क उपलब्ध कराएगा. 

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा BSNL 5G SIM का वीडियो

इंटरनेट पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें दावा किया जा रहा है कि यह महाराष्ट्र के किसी बीएसएनएल ऑफिस का है. इस वीडियो में बीएसएनएल के कर्मचारी सिम कार्ड के पैकेट खोलते हुए दिखाई दे रहे हैं. वीडियो में दिख रहा है कि बीएसएनएल के सिम कार्ड पर 5जी का लोगो है. हालांकि, यह अभी साफ नहीं है कि ये सिम कार्ड टेस्टिंग के लिए हैं या फिर आम लोगों के लिए. बीएसएनएल ने अभी तक 5जी और 4जी सेवाएं शुरू नहीं की हैं. इस वीडियो की पुष्टि जी न्यूज नहीं करता है. सिम कार्ड पर '5जी रेडी' लिखा हुआ दिख रहा है, जिसका मतलब है कि ये सिम कार्ड 5जी नेटवर्क को सपोर्ट कर सकते हैं, जब भी बीएसएनएल तेज इंटरनेट सेवाएं शुरू करेगा.

 

 

कहां होंगे BSNL 5G Trail?

5जी के ट्रायल दिल्ली, बेंगलुरु और चेन्नई के कुछ प्रमुख जगहों पर होंगे. इन जगहों में बेंगलुरु का सरकारी इनडोर ऑफिस, बेंगलुरु का सरकारी ऑफिस, दिल्ली के कई केंद्र जैसे संचार भवन, कनॉट प्लेस, जेएनयू कैंपस और आईआईटी दिल्ली, दिल्ली का इंडिया हैबिटेट सेंटर, गुरुग्राम की कुछ चुनिंदा जगहें और आईआईटी हैदराबाद शामिल हैं.

Trending news