BSNL 4G: धड़ाधड़ लग रहे टावर! आपके घर के आस-पास है या नहीं? ऐसे चुटकियों में देखें
Advertisement
trendingNow12371859

BSNL 4G: धड़ाधड़ लग रहे टावर! आपके घर के आस-पास है या नहीं? ऐसे चुटकियों में देखें

BSNL 4G Tower Map: अगर आप भी बीएसएनएल में जाना चाहते हैं ताकि आपको सस्ते दाम में तेज इंटरनेट मिल सके, तो आपको बीएसएनएल के टावर के पास रहना होगा. आप आसानी से चेक कर सकते हैं कि आपके आस-पास बीएसएनएल टावर है या नहीं. आइए बताते हैं कैसे...

 

BSNL 4G: धड़ाधड़ लग रहे टावर! आपके घर के आस-पास है या नहीं? ऐसे चुटकियों में देखें

BSNL 4G Tower Near Me: अभी हाल ही में दूसरे मोबाइल कंपनियों ने अपने रिचार्ज प्लान के दाम बढ़ा दिए हैं. इसलिए बहुत सारे लोग सस्ते प्लान वाले सरकारी मोबाइल कंपनी BSNL में आ रहे हैं. BSNL भी इस मौके का फायदा उठा रही है और अब बहुत तेजी से अपना 4G नेटवर्क बिछा रही है. इस हफ्ते 21 जुलाई को कंपनी ने 4G नेटवर्क के 1000 जगहों पर काम पूरा कर लिया, जो बहुत बड़ी बात है. इसके अलावा, हाल ही में संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बताया कि सरकार BSNL के 4G नेटवर्क पर नजर रखने के लिए एक खास टीम बनाएगी. मंत्री जी ने ये भी कहा कि इस टीम के जरिए हर रोज का काम देखा जाएगा. अगर आप भी बीएसएनएल में जाना चाहते हैं ताकि आपको सस्ते दाम में तेज इंटरनेट मिल सके, तो आपको बीएसएनएल के टावर के पास रहना होगा.

ये भी पढ़ें- BSNL 5G Trail: सबसे पहले इन शहरों को मिलेगी 5जी सर्विस, टेंशन में नाखून चबा रहा Jio और Airtel

BSNL 4G Tower पास होना क्यों जरूरी?

आपका मोबाइल फोन एक रेडियो की तरह काम करता है, जो दूसरे फोन से बात करने के लिए सिग्नल भेजता और पाता है. ये सिग्नल कम ताकत वाले होते हैं और थोड़ी ही दूर तक जा सकते हैं. इसलिए आपका फोन पास के मोबाइल टावर से ही बात कर पाता है। इस टावर को 'सेल' भी कहते हैं. ये टावर कई फोन के सिग्नल एक साथ लेता है और उन्हें दूसरे टावर तक पहुंचाता है. आपके फोन को अच्छे से काम करने के लिए, उसे टावर तक साफ दिखाई देना चाहिए और उसके पास अच्छे सिग्नल होने चाहिए.

ये भी पढ़ें- BSNL 4G: ऑनलाइन पाएं अपनी पसंद का मोबाइल नंबर! आ गई नई लिस्ट, फटाफट करें बुक

कैसे देखें BSNL टावर आस-पास है या नहीं?

स्टेप 1: सबसे पहले, इस वेबसाइट पर जाएं: https://tarangsanchar.gov.in/emfportal

स्टेप 2: नीचे स्क्रॉल करें और "मेरा स्थान" (My Location) पर क्लिक करें.

स्टेप 3: अगली स्क्रीन पर अपना नाम, ईमेल, मोबाइल नंबर और कैप्चा कोड भरें.

स्टेप 4: "मुझे ओटीपी के साथ मेल भेजें" (Send me a mail with OTP) पर क्लिक करें.

स्टेप 5: आपको जो ओटीपी मिले, उसे दर्ज करें.

स्टेप 6: अब आपको एक नक्शा दिखेगा, जिस पर आपके आसपास के सभी मोबाइल टावर दिखाई देंगे.

स्टेप 7: किसी भी टावर पर क्लिक करें, तो आपको उसका सिग्नल टाइप (2G/3G/4G या 5G) और किस कंपनी का है, ये सारी जानकारी मिल जाएगी.

Trending news