Trending Photos
दिल्ली और मुंबई में काम करने वाली सरकारी टेलीफोन कंपनी MTNL ने अपने ग्राहकों को 4G सेवा देने के लिए एक दूसरी सरकारी कंपनी BSNL के साथ एक एग्रीमेंट किया है. इस एग्रीमेंट के तहत MTNL अगले 10 साल तक अपने नेटवर्क को बेहतर बनाएगी और अपने ग्राहकों को अच्छी 4G सेवा देगी. MTNL और BSNL दोनों ने ही पहले 4G मार्केट में आने में देरी की थी. इसके बाद ही इन दोनों ने 4G सेवा शुरू करने का फैसला किया.
दिल्ली और मुंबई वालों को मिलेगा फायदा
यह बात बुधवार (14 अगस्त, 2024) को हुई एक मीटिंग में बताई गई. यह एग्रीमेंट 10 साल के लिए है, जिसे दोनों कंपनियां कम से कम 6 महीने पहले बताकर खत्म भी कर सकती हैं. इससे देश की राजधानी और सबसे बड़े व्यापारिक शहर के बहुत सारे लोगों को फायदा होगा.
सरकार के पास 56% हिस्सेदारी
सरकार के पास MTNL की 56% से ज्यादा हिस्सेदारी है. इसीलिए कंपनी ने अपनी दूसरी कंपनी मिलेनियम टेलीकॉम लिमिटेड (MTL) को बंद करने का फैसला किया है. दिल्ली और मुंबई में मोबाइल, ब्रॉडबैंड और लैंडलाइन सेवा देने वाली MTNL को सरकार की तरफ से 80,000 करोड़ रुपये से ज्यादा पैसे मिलेंगे, जिससे कंपनी को फिर से अच्छा किया जाएगा. इस पैसे का इस्तेमाल टेलीफोन सेवाएं बेहतर करने और इंटरनेट की सुविधा बढ़ाने में किया जाएगा.
भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने अपने ग्राहकों के लिए एक नई सेवा शुरू की है. यह सरकारी कंपनी ने एक नया 4G और 5G वाला ओवर-द-एयर (OTA) और यूनिवर्सल सिम (USIM) प्लेटफॉर्म लॉन्च किया है. इस नए काम से कंपनी की सेवा और नेटवर्क बेहतर होगा. इसके साथ ही लोग अपने सिम कार्ड को बिना किसी राज्य की बंदिश के बदल सकेंगे.