Broken Tempered Glass: किनारों से चटकने लगे टेम्पर्ड ग्लास तो निकाल के फेंक दे इसे, एक झटके में लग सकती है हजारों की चपत
Advertisement
trendingNow11302442

Broken Tempered Glass: किनारों से चटकने लगे टेम्पर्ड ग्लास तो निकाल के फेंक दे इसे, एक झटके में लग सकती है हजारों की चपत

Smartphone Phone Care: जब भी आप नया स्मार्टफोन खरीदते हैं तो सबसे पहले इस पर टेंपर्ड ग्लास लगवा देते हैं यह सुरक्षा की गारंटी तो नहीं देता लेकिन फिर भी स्मार्टफोन की डिस्प्ले सुरक्षित बनाता है. अगर इस में दरारें दिखाई दें या फिर यह किनारों से चटक रहा है तो उसे तुरंत निकाल दें. ऐसा क्यों करना है इस बारे में आज हम आपको इस खबर में बताएंगे।

Broken Tempered Glass: किनारों से चटकने लगे टेम्पर्ड ग्लास तो निकाल के फेंक दे इसे, एक झटके में लग सकती है हजारों की चपत

Smartphone Display Protection: नया स्मार्टफोन खरीदने के बाद इसकी डिस्प्ले को सुरक्षित बनाने के लिए लोग इस पर टेंपर्ड ग्लास लगवाते हैं. मार्केट में यह कई कैटेगरी में उपलब्ध है, और आप अपनी बजट रेंज के हिसाब से टेंपर्ड ग्लास चुन सकते हैं. टेंपर्ड ग्लास स्मार्टफोन के गिरने पर इसकी डिस्प्ले को टूटने से बचाता है. कई बार ऐसा होता है कि बिना वजह ही आपके स्मार्टफोन का टेंपर्ड ग्लास किनारों से चटकने लगता है. ऐसा क्यों होता है इसके कई कारण हो सकते हैं लेकिन जब ऐसा होने लगे तो आपको इसे तुरंत ही अपने स्मार्टफोन से इसे निकाल कर फेंक देना चाहिए. अगर आप इस बारे में नहीं जानते हैं तो हम आपको बताने जा रहे हैं जिससे आप नुकसान से बच सकें.  

डिस्प्ले हो सकता है खराब 

जब स्मार्टफोन की डिस्प्ले पर लगा हुआ टेंपर्ड ग्लास किनारों से चटकने लगता है तो इसके कुछ नुकीले किनारे भी बाहर आ जाते हैं ऐसे में अगर आप जोर से स्मार्टफोन की डिस्प्ले को टच करें तो इस टेम्पर्ड से स्क्रैच आपके स्मार्टफोन की डिस्प्ले पर भी लग सकता है. ऐसे में डिस्प्ले को स्क्रैच बचाने के लिए जरूरी है कि आप इस टूटे हुए टेंपर्ड ग्लास को तुरंत निकाल दें और इसे फेंक दें और इसकी जगह पर कोई अच्छी क्वालिटी का टेंपर्ड ग्लास लगवाएं. 

गिरने पर नहीं मिलता है जरूरी प्रोटेक्शन 

एक बार जब टेंपर्ड ग्लास किनारों से चटकने लगता है तो बीच वाले एरिया पर इसकी पकड़ कमजोर होने लगती है जिसकी वजह से अगर आपके हाथ से स्मार्टफोन गिर जाता है तो इसकी डिस्प्ले टूट सकती है, क्योंकि जब टेंपर्ड ग्लास की पकड़ कमजोर होगी तो यह डिस्प्ले को ठीक तरह से प्रोटेक्ट नहीं कर पाएगा. ऐसे में स्मार्टफोन अगर आपके हांथ से अगर जमीन पर गिरता है तो इसकी डिस्प्ले टूट जाएगी साथ ही इसकी बॉडी पर भी नुकसान हो जाएगा. इसके लिए जरूरी है कि टेंपर्ड ग्लास किनारों से मजबूती के साथ जुड़ा रहे. अगर डिस्प्ले टूट जाता है तो इसे बनवाने में आपको हजारों रुपये खर्च करने पड़ सकते हैं. 

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर.

 

Trending news