एक और मामला सामने आया है. जहां ऐप्पल वॉच ने एक सोती महिला की जान बचाई. Apple वॉच ने एक महिला को नींद से जगाकर संभावित जानलेवा ब्लड क्लॉट से बचाया.
Trending Photos
Apple Watch अब तक कई जान बचा चुका है. इसके कई किस्से सामने आ चुके हैं. भारत में ही इसने कई लोगों की जान बचाई है. अब एक और मामला सामने आया है. जहां ऐप्पल वॉच ने एक सोती महिला की जान बचाई. Apple वॉच ने एक महिला को नींद से जगाकर संभावित जानलेवा ब्लड क्लॉट से बचाया.
Apple Watch ने ऐसे बचाई जान
ऐप्पल इनसाइडर की रिपोर्ट के अनुसार, किम्मी वाटकिंस नाम की महिला की तबीयत ठीक नहीं थी, बेहतर महसूस करने के लिए वह सो गई. इस बीच उसकी ऐप्पल वॉच ने उसे 178 बीट प्रति मिनट की उच्च हृदय गति की चेतावनी दी.
निकला ब्लड क्लॉट
वाटकिंस ने कहा, Apple वॉच ने उसे अलार्म से जगाया, मेरी हार्ट बीट अधिक थी. जब वाटकिंस अपने डॉक्टर के पास गई तो उसने बताया गया कि उसे सैडल पल्मोनरी एम्बोलिज्म है. वॉटकिंस ने पाया कि उसे ब्लड क्लॉट की बीमारी है.
रिपोर्ट में कहा गया है कि वह वर्तमान में ब्लड थिनर ले रही है और अपने स्टेमिना पर काम कर रही है. रिपोर्ट में, वाटकिंस का कहना है कि वह गर्व से अपनी Apple वॉच पहनती हैं और उम्मीद करती हैं कि उनका अनुभव दूसरों को भी ऐसा करने के लिए प्रोत्साहित करेगा.
उन्होंने कहा, 'इसे बहुत जुड़े रहने या कुछ और के रूप में देखा जा सकता है, लेकिन मुझे लगता है कि यह स्वास्थ्य की दृष्टि से सहायक हो सकता है, न कि केवल लोगों की समझ से जुड़ने में.'
(इनपुट-आईएएनएस)