iphone 15 Updates: अभी तक Apple अपने iPhone को कितने साल तक सॉफ्टवेयर अपडेट देगा, इस बारे में कुछ नहीं बताता था. लेकिन लगता है Google और Samsung जैसे कंपनियों के दबाव में Apple को ये राज खोलना पड़ा है.
Trending Photos
Apple iOS Updates: अभी तक Apple अपने iPhone को कितने साल तक सॉफ्टवेयर अपडेट देगा, इस बारे में कुछ नहीं बताता था. लेकिन लगता है Google और Samsung जैसे कंपनियों के दबाव में Apple को ये राज खोलना पड़ा है. एक ऑफिशियल डॉक्यूमेंट से पता चला है कि iPhone 15 को कम से कम 5 साल तक iOS अपडेट मिलते रहेंगे. आपको याद होगा कि Google और Samsung ने हाल ही में अपनी ऑपरेटिंग सिस्टम पॉलिसी को बढ़ाया है. गूगल ने यह वादा किया है कि वो अपने Pixel स्मार्टफोन को 7 साल तक अपडेट देगा.
Apple के यूके वाले सपोर्ट डॉक्यूमेंट में ये जानकारी मिली है. ये डॉक्यूमेंट सबसे पहले जाने माने टिप्सटर Mishaal Rahman ने स्पॉट किया था. अभी तक Apple यूजर्स इस बात को लेकर निश्चिंत थे कि उनके आईफोन को लंबे समय तक लेटेस्ट iOS अपडेट मिलते रहते हैं. भले ही वो पुराना आईफोन ही क्यों न इस्तेमाल कर रहे हों. लेकिन, लगता है Google के कदम से Apple को भी अपनी रणनीति बदलनी पड़ी है.
क्या Apple बढ़ाएगा अपडेट का समय?
उम्मीद है कि शायद iPhone 16 के आने के बाद Apple अपने अपडेट देने के समय को और भी बढ़ा दे. लेकिन, अभी यह साफ नहीं है. Apple की हमेशा से ये खासियत रही है कि वो बिना किसी शोर-शराबे के अपने ग्राहकों को खुश रखता है. अच्छी सर्विस और लंबे समय तक चलने वाले प्रोडक्ट्स की वजह से iPhone की रीसेल वैल्यू भी काफी अच्छी रहती है. भारत जैसे देशों में तो iPhone को एक लग्जरी फोन माना जाता है.
क्यों जरूरी होते हैं अपडेट्स
हालांकि Google 7 साल तक अपडेट देने का वादा करता है. लेकिन, Apple ये दिखा चुका है कि उसके प्रोडक्ट्स काफी टिकाऊ होते हैं. इसलिए अगर Apple भी अपडेट का समय बढ़ाने का फैसला लेता है, तो लोग शायद Google से ज्यादा Apple पर यकीन करें. OS अपडेट सिर्फ फोन को नया रखने के बारे में नहीं है, बल्कि ये सुरक्षा की दृष्टि से भी काफी जरूरी है. लेटेस्ट अपडेट से फोन में आने वाली किसी भी सुरक्षा समस्या को दूर किया जा सकता है. ये न सिर्फ यूजर्स के लिए जरूरी है, बल्कि कंपनी के लिए भी फायदेमंद है.