Apple AI Race में पिछड़ चुकी है. क्योंकि सैमसंग, शाओमी जैसे प्लेयर्स एआई को ला चुके हैं. लेकिन अब कंपनी ने बड़ा खेल कर दिया है. कंपनी आने वाले आईफोन को सबसे ज्यादा बिकने वाला फोन बनाने की तैयारी में है. आइए जानते हैं...
Trending Photos
Apple इस साल बड़ा खेल करने जा रहा है. आने वाले iPhone 16 का प्रोडक्शन उन्होंने बढ़ा दिया है. कंपनी अभी AI Race में पिछड़ चुकी है. क्योंकि सैमसंग, शाओमी जैसे प्लेयर्स एआई को ला चुके हैं. अब आईफोन 16 के साथ कंपनी ऐप्पल इंटेलीजेंस ला रही है. कंपनी को पता है कि ऐप्पल इंटेलीजेंस की वजह से सेल में उछाल आएगा. इसी वहज से कंपनी ने आईफोन 16 के प्रोडक्शन को बढ़ा दिया है. हो सकता है कि उनका मानना है कि पुराना आईफोन चलाने वाला भी ऐप्पल इंटेलीजेंस से लैस आईफोन 16 की तरफ रुख करे.
बन रही 90 मिलियन यूनिट
एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस साल Apple को उम्मीद है कि iPhone 16 की काफी ज्यादा बिक्री होगी. इसी वजह से कंपनी iPhone 16 के 90 मिलियन यूनिट बनाने की तैयारी में है. ये पिछले साल बने iPhone 15 से 10 प्रतिशत ज्यादा है.
इन कंपनियों से होगी टक्कर
ब्लूमबर्ग रिपोर्ट के अनुसार, "Apple Intelligence" नाम की नई खासियत की वजह से इस साल iPhone 16 की बिक्री काफी अच्छी रहने की उम्मीद है. खासकर चीन जैसे बाजारों में ये काफी लोकप्रिय हो सकता है. लेकिन, ये भी ध्यान रखना होगा कि इस मामले में Apple को थोड़ी देर हो चुकी है. चीन की कंपनियां Xiaomi और Huawei जैसे कई ब्रांड्स पहले ही अपने फोन में AI टेक्नॉलजी इस्तेमाल कर रहे हैं. जिससे उन्हें इस रेस में थोड़ी बढ़त मिल चुकी है.
कई फीचर्स मिलेंगे बाद में
iPhone 16 के लिए भले ही Apple को अपनी नई "Apple Intelligence" टेक्नॉलजी पर काफी भरोसा है, लेकिन ये पूरी तरह से सितंबर में लॉन्च नहीं हो पाएगी. एक दूसरी Bloomberg रिपोर्ट के अनुसार Siri को Apple Intelligence के साथ जोड़ा जाएगा, लेकिन ये 2025 में ही आएगा, इस साल नहीं. इस फीचर को टेस्ट करने के लिए जनवरी में एक शुरुआती वर्जन (beta version) जरूर आएगा.
क्या है Apple Intelligence?
Apple अपने नए "Apple Intelligence" फीचर के साथ कई टेक्स्ट एडिटिंग टूल्स ला रहा है. ये टूल्स यूजर्स को ईमेल (Mail), नोट्स (Notes), पेज (Pages) और दूसरी ऐप्स में लिखे टेक्स्ट को बेहतर बनाने में मदद करेंगे.
'Apple Intelligence' में ईमेल को मैनेज करने में भी आसानी होगी.
- सबसे पहले, आप जिन ईमेल को जल्दी देखना चाहते हैं उन्हें इनबॉक्स के टॉप पर ला सकेंगे.
- लंबे ईमेल थ्रेड्स को पढ़ने की बजाय, आप उनका छोटा सा सारांश देख सकेंगे.
- जवाब देते समय ये फीचर आपको जल्दी जवाब देने के सुझाव देगा ताकि आप अच्छा जवाब दे सकें.
Apple का नया "Genmoji" फीचर काफी दिलचस्प है. इसकी मदद से आप खुद अपने इमोजी बना सकते हैं. बस टेक्स्ट में लिखें कि आप किस तरह का इमोजी चाहते हैं, और ये टूल आपके लिए वो बना देगा. आप अपने दोस्तों या परिवार की फोटो इस्तेमाल करके भी ये इमोजी बना सकते हैं. फिर इन्हें चैट में स्टीकर या रिएक्शन की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं. इससे आप अपनी बात और भी बेहतर तरीके से कह सकते हैं.