Airtel ने लॉन्च किए दो सस्ते Plans, अब साल भर रिचार्ज कराने की जरूरत नहीं; अनलिमिटेड कॉल्स और...
Advertisement
trendingNow12614844

Airtel ने लॉन्च किए दो सस्ते Plans, अब साल भर रिचार्ज कराने की जरूरत नहीं; अनलिमिटेड कॉल्स और...

Airtel ने 2 सस्ते Plans लॉन्च किए हैं. जिसके बाद साल भर रिचार्ज कराने की झंझट से छुटकारा मिल जाएगा. इन प्लान्स में अनलिमिटेड कॉल्स तो मिलेंगे ही, साथ ही जानिए और क्या-क्या सुविधा कंपनी दे रही है.

symbolic picture

Aitel Launched 2 Voice Only Plans: TRAI (Telecom Regulatory Authority of India) ने पिछले महीने 2G यूजर्स के लिए किफायती डेटा-मुक्त प्लान पेश करने के लिए टेलिकॉम कंपनियों से कहा था. जिसके बाद टेलिकॉम कंपनियों ने ग्रहाकों के लिए नए ऑफर्स पेश किए.

सबसे पहले Jio ने 458 रुपये और 1958 रुपये की कीमत वाले 2 वॉयस-ओनली प्लान लॉन्च किए, दोनों  ही प्लान की वैधता 365 दिनों तक है.  Jio के बाद, देश की दूसरी सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी Airtel ने भी अपने वॉयस-ओनली प्लान पेश किए हैं  

एयरटेल का 499 रुपये का रिचार्ज प्लान

एयरटेल का 499 रुपये वाला प्लान 84 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है. यूजर को अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग के साथ इंडिया में किसी भी नंबर पर कॉल करने के लिए फ्री रोमिंग की सुविधा मिलती है. इसके अलावा 900 SMS भेजने की सुविधा इस प्लान के साथ मिलती है. Airtel के इस प्लान में डेटा नहीं मिलता है इस वजह से यह प्लान 2G फीचर फोन यूजर्स के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है.

Airtel का 1959 रिचार्ज प्लान

इसके अलावा Airtel ने 1959 रुपये की कीमत पर सालाना वॉयस-ओनली प्लान लॉन्च किया है. इसमें यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ-साथ फ्री नेशनल रोमिंग की सुविधा भी मिलती है. इसके अलावा यूजर्स 3600 फ्री SMS भेजने की सुविधा मिलती है.

बता दें कि Airtel ने अपने दो बजट रिचार्ज प्लान 509 रुपये और 1999 रुपये वाले प्लान को हाल ही में बदलाव किया है. 509 रुपये वाले प्लान में पहले 84 दिनों की वैलिडिटी के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ 6GB डेटा मिलता था. वहीं, 1999 रुपये वाले प्लान में पूरे साल के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ 24GB डेटा मिलता था.

ये भी पढ़िए 

TV-मोबाइल का सितम...डिप्रेशन-मोटापे का शिकार हो जाएंगे आपके बच्चे, लंबी है बीमारियों की लिस्ट

कहानी डिशवॉशर बनने की: महिला को बर्तन धोने पर आती थी 'मौत', जुगाड़ से बना डाली मशीन

 

TAGS

Trending news