Madhubani massacre News

alt
मधुबनी हत्याकांड (Madhubani Murder Case) के मुख़्य आरोपी प्रवीण झा (Praveen Jha) को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इस हत्याकांड को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) लगातार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) पर हमला कर रहे हैं. बुधवार को भी उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर सीधा हमला बोला. तेजस्वी यादव ने कहा कि नीतीश कुमार भारी डिप्रेशन में हैं. 15 साल में जितनी बार जेडीयू ऑफिस (JDU Office) नहीं गए उतना हम चंद महीनेों में घुमा दिए. मेरे मधुबनी जाने के बाद हत्याकांड के आरोपियों की गिरफ्तारी हुई. पीड़ित परिवार का आरोप है कि घटना में विधायक विनोद नारायण झा का हाथ है. केस को कमजोर बनाने और दोषी को बचाना चाहती है पुलिस. पीड़ित परिवार के लिए मुख्यमंत्री संवेदना भी व्यक्त नहीं की. राक्षसराज में हत्या हो जाती है लेकिन न्याय नहीं होता. मुख्यमंत्री पीड़ित परिवार की जगह डीएसपी की सुन रहे हैं. मामलों को ठंडा करना नीतीश कुमार के काम करने का तरीका है.
Apr 7,2021, 21:22 PM IST
alt
मधुबनी के बेनीपट्टी में होली के दिन (29 march) को ताबड़तोड़ फायरिंग कर एक ही परिवार के 5 लोगों की हत्या (Madhubani murder case) कर दी गई थी. मुख्य आरोपी अबतक पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. विपक्ष इस मुद्दे पर लगातार सरकार को घेर रही है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (tejashwi yadav) मंगलवार को पीड़ित परिजनों से मिलने बेनीपट्टी पहुंचे. इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) पर सीधा हमला बोला. तेजस्वी यादव ने कहा कि मधुबनी में होली के दिन नरसंहार (madhubani massacre) हुआ है. पुलिस डिपार्टमेंट उनकी जिम्मेदारी है, मुख्यमंत्री हैं तो मुख्यमंत्री जैसा काम भी करना चाहिए. तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार में राक्षस राज आ गया है. उन्होंने मधुबनी एसपी और बेनीपट्टी (Benipatti) डीएसपी को भी हटाने की भी मांग की है. साथ ही तेजस्वी यादव ने कहा कि विनोद नारायण झा (Vinod Narayan Jha) से पूछताछ होनी चाहिए.
Apr 6,2021, 19:33 PM IST

Trending news