Advertisement

Killed 8 year girl

alt
यूपी के कुशीनगर जिले में रिश्ते का कत्ल हुआ है. ऐसा इसलिए क्योंकि कत्ल किसी और ने नहीं बल्कि दादा-दादी और पिता ने मिलकर किया. नेबुआ नौरंगिया थाना के एक गांव में दादा दादी व पिता द्वारा एक आठ वर्षीय दिव्यांग किशोरी को मौत के घाट उतारा. इतना ही नहीं गांव के पास दफना भी दिया. कुशीनगर जिला के नेबुआ नौरंगिया थाना अंतर्गत नौरंगिया गांव का मामला है. जहां नौका टोला में एक पिता ने अपनी ही दिव्यांग पुत्री को मौत के घाट उतार दिया. यह खुलासा तब हुआ, जब 29 नवम्बर से ही गायब बच्ची को लेकर यह कह के अफवाह उड़ाई गई कि बच्ची का अपरहर हुआ है।जिस बच्ची का अपरहण हुआ वह बचपन से ही हाथ पैर आंख से दिव्यांग थी.
Dec 2,2022, 23:54 PM IST

Trending news