Advertisement

Jalore ki khabar

alt
Aug 18,2022, 11:01 AM IST
alt
बीते 24 जुलाई को रीट 2022 (REET 2022) परीक्षा की चौथी पाली में प्रश्नपत्र फाड़ने वाले परीक्षार्थी की पहचान हो गई है. माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने क्यूआर कोड के जरिए आरोपी सरवन खान की पहचान की. जिसके बाद जालोर पुलिस (Jalore Police) ने सरवन खान को रानीपाड़ा इलाके के वगतपुरा गांव से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. आरोप है कि सरवन 24 जुलाई को रिट के लेवल 2 पेपर के कुछ पन्ने फाड़कर साथ ले गया औऱ बाकी पुस्तिका जमा करा दी थी. इसके बाद 25 जुलाई को उसने इन पत्रों को वायरल कर दिया. यह पहला मौका है जब किसी आरोपी के खिलाफ नए नकल कानून राजस्थान सार्वजनिक परीक्षा भर्ती अधिनियम 2022 के तहत कार्रवाई हुई है. पुलिस ने उसका मोबाइल भी जब्त कर लिया है.
Aug 2,2022, 16:35 PM IST

Trending news