Advertisement

India vs Sri Lanka News

alt
IND vs SL: श्रीलंकाई क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों ने गुरुवार को भारत के खिलाफ विश्व कप मैच के दौरान अपने 'दिग्गज प्रशंसक' पर्सी अबेसेकेरा को श्रद्धांजलि दी और अपनी बांहों पर काली पट्टी बांधकर मैदान पर उतरे. अबेसेकेरा का हाल ही में 87 साल की उम्र में निधन हो गया. वह प्रशंसकों और क्रिकेट जगत के बीच 'अंकल पर्सी' के नाम से मशहूर थे. उन्हें दुनिया भर के क्रिकेट मैदानों पर श्रीलंकाई टीम को चीयर करते देखा गया था. अपने रंग-बिरंगे कपड़ों के लिए मशहूर पर्सी ने 1979 विश्व कप से श्रीलंकाई टीम को चीयर करने के लिए दौरा करना शुरू किया और तब से उन्हें लगभग सभी प्रमुख क्रिकेट टूर्नामेंटों में देखा जाता है.
Nov 2,2023, 17:24 PM IST

Trending news