Advertisement

Hindu girl

alt
मनीष पुरोहित/ मंदसौर:मध्यप्रदेश के मंदसौर में शुक्रवार को एक युवती द्वारा धर्म परिवर्तन कर सनातन धर्म स्वीकार करने का मामला सामने आया है. युवती राजस्थान के जोधपुर की निवासी है. जिसने मंदसौर में धर्म परिवर्तन कर सनातन धर्म स्वीकार करते हुए वैदिक पद्धति के अनुसार विवाह किया है. दरअसल मंदसौर के कालाखेत स्थित गायत्री परिवार मंदिर में शुक्रवार शाम जोधपुर की इकरा बी पिता शाकिर ने राहुल पिता दिनेश वर्मा से विवाह के लिए हिंदू धर्म स्वीकार करते हुए वैदिक पद्धति से विवाह किया. इस से पहले वे विवाह के लिए 7 सितंबर को विवाह क्रांट्रेक्ट करा चुके हैं. शादी के बाद अब इकरा बी इशिका बन गई है.
Sep 10,2022, 13:33 PM IST
View More

Trending news