Violence In Khandwa: 1 चाय बनी सांप्रदायिक तनाव का कारण, खंडवा में लगाई गई धारा-144, भारी पुलिस बल तैनात
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1655752

Violence In Khandwa: 1 चाय बनी सांप्रदायिक तनाव का कारण, खंडवा में लगाई गई धारा-144, भारी पुलिस बल तैनात

Communal Violence In Khandwa: मध्य प्रदेश के खंडवा में रविवार रात को 1 चाय के कारण सांप्रदायिक तनाव फैल गया. इसके बाद शहर के हालत बिगड़ते देख धारा-144 (Section 144 Implemented) लगा दी गई और चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात (Police Force Deployed) कर दिया गया.

Violence In Khandwa: 1 चाय बनी सांप्रदायिक तनाव का कारण, खंडवा में लगाई गई धारा-144, भारी पुलिस बल तैनात

Communal Violence In Khandwa: खंडवा। मध्य प्रदेश के खंडवा में रविवार दोपहर को लड़का लड़की का साथ चाय पीना (Girl Boy Tea Date) शाम तक सांप्रदायिक तनाव में बदल गया. दोनों पक्षों ने थाने में शिकायत करने के बाद भी मामले को धार्मिक तूल देने की कोशिश की, जिसके बाद पुलिस ने शहर में धारा-144 (144 Implemented) लगा दी और चप्पे-चप्पे पर पुलिस की निगरानी बढ़ा दी गई. फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है और पुलिस अलर्ट है.

कैसे शुरू हुआ मामला?
मामला दोपहर का है जब अलग-अलग पक्ष के दो लड़के और एक लड़की एक रेस्तरां में बैठकर साथ में चाय पी रहे थे. इसी बात को लेकर लड़की पक्ष के लोगों ने साथ में चाय पी रहे दो युवकों को उठाकर उनके साथ मारपीट की. इसी बात को लेकर दोनों ही पक्षों की ओर से पुलिस थाने में एक दूसरे के खिलाफ शिकायत दर्ज हुई थी. मामला देर रात सांप्रदायिक तनाव में बदल गया.

वीडियो देखें: जमीन पर पहुंची TV डिबेट! आपस में भिड़े BJP-कांग्रेस नेता, जूतम पैजार का VIDEO VIRAL

थाने में शिकायत के बाद भी तनाव
देर रात दूसरे पक्ष के लोग इखट्टा होकर मोघट थाने पहुंचे और नारेबाजी करने लगे. कुछ लोगों ने थाने पर हल्का पथराव भी किया. तुरंत ही पुलिस एक्शन में आई और भीड़ को तितर-बितर किया. यह मामला सांप्रदायिक तनाव के रूप में ज्यादा नहीं फैले इसीलिए जिला प्रशासन ने शहरी क्षेत्र में धारा 144 लगा दी और गस्त बढ़ा दी.

VIDEO NEWS: पहले TV की डिबेट फिर जमीन पर जूतम पैजार, नेताओं का वीडियो वायरल

अलर्ट मोड पर पुलिस
खंडवा पुलिस अधीक्षक सत्येंद्र शुक्ला (Khandwa SP Satyendra Shukla) ने बताया कि दोपहर में दोनों ही पक्ष की ओर से थाने में शिकायत दर्ज होने के बाद मामला शांत हो गया था. लेकिन, देर रात कुछ लोगों ने इसे सांप्रदायिक तनाव देने की कोशिश की और थाने पर आकर दबाव बनाया. इसके बाद पुलिस ने स्थिति को तुरंत ही नियंत्रित कर लिया. शहर में सांप्रदायिक सौहार्द बना रहे इसलिए धारा 144 लगाई है. जांच के बाद कार्रवाई भी होगी.

Vastu Tips: अपनाएं वास्तु के ये 4 सबसे सरल उपाय, सुख-समृद्धि के साथ बढ़ेगा धन

King Cobra Bathing: हर-हर गंगे करते किंग कोबरा का Video Viral, गर्मियों में ऐसे लिया पानी के मजे

Trending news