Advertisement

Haunted places in delhi

alt
Haunted Places In Delhi: यह तो आप सभी लोग जानते हैं कि दिल्ली में कई तरह के ऐतिहासिक पुराने महल, स्मारकों, कब्रों  राजा, रानियों, सम्राटों और राजकुमारों की कहानियों के किस्सों से जुड़ा हुआ है. अगर दिल्ली के इतिहास के पन्नों को पलट के देखा जाए तो कई वर्षों तक दिल्ली पर मुगलों ने शासन किया है. इस दौरान मुगलों ने कई किलों-मीनारों का निर्माण किया. जो आज भी दिल्ली की धरोहर मानी जाती है. वैसे तो दिल्ली शोर शराबे के लिए जानी जाती है. लेकिन, दिल्ली में कुछ जगह ऐसी हैं जहां शाम के वक्त जाने से डरते हैं. क्योंकि किले, महल, मीनारों के अलावा और भी ऐसी जगह हैं जिसे बारे में डरावनी कहानियां सुनाई जाती हैं. तो चलिए आज हम आपको दिल्ली की कुछ भूतियों और डरावनी का जगहों के बारे में बताते हैं जहा लोग दिन में भी जानें से डरते हैं.
Jun 25,2022, 14:11 PM IST

Trending news