Advertisement

Glacier Melting

alt
Himalayan glaciers are melting faster than ever: भारत के सिर पर मुकट की तरह विराजमान हिमालय के ग्लेशियर तेजी से पिघल रहे हैं, यह एक चिंताजनक स्थिति है. जलवायु परिवर्तन के चलते ग्लेशियरों के अस्तित्व पर खतरा मंडरा रहा है. यूं तो इस भू-भाग में छोटे बड़े कई ग्लेशियर हैं. लेकिन देश के 4 राज्यों में करीब 34 प्रमुख ग्लेशियर हैं. जो धरती को जीवन देने वाली नदियों के उद्गम स्थल हैं. ग्लोबल वार्मिंग और क्लाइमेट चेंज की वजह से ब्लैक कार्बन का अटैक इन व्हाइट ग्लेशियर्स पर होने लगा है. वहीं तापमान में वृद्धि की वजह से हिमालय में अधिकांश ग्लेशियर पिघलने की दर बढ़ गई है. इनके पिघलने की रफ्तार से करोड़ों लोगों के जीवन पर मंडरा रहा खतरा बढ़ गया है.
Sep 22,2023, 15:59 PM IST

Trending news