Advertisement

Expensive Country

alt
Most Expensive Countries in Asia: अमेरिका (US) और पश्चिमी देशों के दृष्टिकोण से, एशिया (Asia) को बहुत महंगा नहीं माना जाता है, क्योंकि ये महाद्वीप विकासशील अर्थव्यवस्थाओं का घर कहलाता है. एशिया के बारे में कहा जाता है कि यहां रहने और खाने की लागत (Living Cost) उतनी अधिक नहीं है, यह सोंच सही नहीं है. भौगोलिक क्षेत्रफल और जनसंख्या के हिसाब से देखा जाए तो एशिया दुनिया का सबसे बड़ा महाद्वीप है जहां 450 करोड़ से ज्यादा आबादी रहती है. एशिया में इस समय दुनिया की कुछ सबसे आशाजनक अर्थव्यवस्थाएं (Economy) मौजूद हैं. हालांकि साल 2022 एशिया के अधिकांश देशों के लिए एक अच्छा वर्ष नहीं रहा है, क्योंकि यहां रिकॉर्ड महंगाई (Inflation) बढ़ी है. ऐसे में बात करते हैं एशिया के सबसे महंगे देशों की.
Mar 16,2023, 9:37 AM IST
alt
World's most expensive countries: पिछले कुछ सालों में भारत छोड़कर विदेश में बसने का चलन बढ़ा है. ये स्थिति कमोबेश पूरी दुनिया में है. कुछ लोगों को विदेशों में मौजूद सुविधाएं और वहां के नियम कायदे पसंद होते हैं, पर ऐसा करने वालों को ये कहावत नहीं भूलनी चाहिए कि दूर के ढोल सुहावने होते हैं. दरअसल दुनिया के कई देश इतने महंगे हैं कि वहां जाकर रहना और जिंदगी बिताना आसान नहीं होता है. हालांकि, इनमें से कुछ देशों का किराया कम हो या फिर खाना सस्ता हो पर वो किसी और वजह से महंगे हो सकते हैं. तो अगर आप भी किसी और देश में जाकर बसने की सोच रहे हैं तो बताई गई इन देशों की लिस्ट को एक बार जरूर पढ़ें और जानें कि दुनिया में कौन से देश रहने के लिए सबसे महंगे हैं.
Mar 9,2023, 8:38 AM IST

Trending news