Roger Federer Wife: टेनिस दिग्गज रोजर फेडरर पत्नी मिर्का के साथ थाईलैंड ट्रिप पर पहुंचे. उन्होंने कुछ फोटोज सोशल मीडिया पर पोस्ट की हैं. फेडरर द्वारा पोस्ट की गई फोटोज में उनकी पत्नी के पैर की एक फोटो चर्चा का विषय बन गई है.
Trending Photos
Roger Federer Wife Foot Photo: टेनिस दिग्गज रोजर फेडरर पत्नी मिर्का के साथ थाईलैंड ट्रिप पर पहुंचे. उन्होंने कुछ फोटोज सोशल मीडिया पर पोस्ट की हैं. फेडरर द्वारा पोस्ट की गई फोटोज में उनकी पत्नी के पैर की एक फोटो चर्चा का विषय बन गई है. मिर्का फेडरर के पैर की फोटो के सोशल मीडिया पर काफी चर्चे हो रहे हैं. सोशल मीडिया यूजर इस पर तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं. कोई चोट तो कोई 'असामान्य पैर' बता रहा है. आइए चलिए जानते हैं इसके पीछे की वजह क्या है?
फेडरर ने पोस्ट की फोटोज
पूर्व टेनिस दिग्गज रोजर फेडरर ने हाल ही में थाईलैंड ट्रिप की कुछ फोटोज शेयर की हैं, इसमें उनकी पत्नी मिर्का फेडरर भी नजर आ रही हैं. एक फोटो में फेडरर अपनी पत्नी के साथ खड़े हुए नजर आ रहे हैं. इस फोटो में उनकी पत्नी के पैर सामान्य नहीं दिख रहे हैं. इसी फोटो पर यूजर काफी कमेंट भी कर रहे हैं. दरअसल, मिर्का फेडरर भी टेनिस प्लेयर रही हैं, लेकिन प्रोफेशनल टेनिस प्लेयर बनने से पहले ही उनका करियर खत्म हो गया. इसकी बड़ी वजह थी पैर में हुई इंजरी. जिसके बाद वह कभी टेनिस नहीं खेल पाईं.
बेहद दर्द में भी खेलीं मैच
2002 में मिर्का फेडरर का होपमैन कप में खेलना तय था. एक मैच से पहले वह तेज दर्द में थीं और फेडरर ने उन्हें यहां तक कहा था कि अगर दर्द असहनीय हो तो वह न खेलें, लेकिन मिर्का ने दर्द सहन किया और मैच खेला. 'द मास्टर: द ब्रिलियंट करियर ऑफ रोजर फेडरर', 2021 में पब्लिश हुई इस बुक में मिर्का फेडरर के उस इंसिडेंट के बारे में बताया गया है, जिसके बाद से वह टेनिस कोर्ट पर कभी वापसी नहीं कर सकीं. उसमें लिखा गया, 'होपमैन कप में, मुझे याद है कि वह अरांत्सा सांचेज़ विकारियो के खिलाफ खेलने से पहले रोई थी और मैंने कहा था, 'तुम क्यों रो रही हो?' उन्होंने मुझसे कहा, 'तुम नहीं समझोगे. मेरे पैर में बहुत दर्द है. मैं मुश्किल से दौड़ सकती हूं और मुझे बाहर जाकर मैच खेलना है.' फेडरर ने मिर्का से कहा था, 'ठीक है, तो मत खेलो.'
खेलना बंद कर दिया था
बाद में मिर्का ऑस्ट्रेलियन ओपन और इंडियन वेल्स के लिए क्वालीफाई करने में असफल रही. पैर में लगातार दर्द के कारण उन्होंने कई महीनों तक खेलना बंद कर दिया था. फेडरर ने बताया थे, 'वह ऑस्ट्रेलियन ओपन और इंडियन वेल्स और मियामी में क्वालीफाइंग के शुरुआती दौर में हार गईं, लेकिन दर्द लगातार बना हुआ था और अपनी एड़ी की सर्जरी का निर्णय लेने से पहले उसने कई महीनों तक खेलना बंद कर दिया था.'
करानी पड़ी थी सर्जरी
जल्द ही मिर्का ने अपनी एड़ी की सर्जरी कराने का फैसला किया. अपने रिकवरी के दौरान मिर्का ने टूर्नामेंट के लिए रोजर की यात्रा के लिए बुकिंग मैनेज करने में मदद की. मिर्का ने रोजर और उसके कोच के रहने की व्यवस्था करने की जिम्मेदारी ली. बुक के एक यह लिखा गया, '2002 की शरद ऋतु में उसके ठीक होने की अवधि के दौरान, रोजर ने पूछा कि क्या वह उसके लिए एक होटल बुक करने में मदद कर सकती हैं. धीरे-धीरे, उन्होंने रोजर और पीटर लुंडग्रेन, जो उस समय उनके कोच थे, की यात्रा योजना का कार्यभार संभाला.'
नहीं कर पाईं वापसी
मिर्का ने कोर्ट पर वापसी के लिए हर संभव कोशिश की और भरपूर कोशिश की, लेकिन वह असफल रहीं. रिटायरमेंट के बाद भी पैर में दिक्कत जारी रहने के बाद मिर्का ने 2005 में पेरिस में कहा था, 'मैंने वापस आने की बहुत कोशिश की और मैं वापस आना बहुत चाहती थी, लेकिन मैं और कुछ नहीं कर सकती थी.'
2009 में हुई थी शादी
रोजर फेडरर अपनी पहली बड़ी सिंगल्स जीत से बहुत पहले अपनी पत्नी मिर्का से मिले थे. दोनों की मुलाकात सिडनी में 2000 ओलंपिक में स्विट्जरलैंड का प्रतिनिधित्व करते समय हुई थी. नौ साल की डेटिंग के बाद रोजर और मिर्का ने 2009 में शादी कर ली और तब से उनके दो समान जुड़वां बच्चे पैदा हुए हैं.