ऑस्ट्रेलिया को कड़ी टक्कर देने के लिए गुलाबी गेंद से खेलेगा पाकिस्तान
Advertisement

ऑस्ट्रेलिया को कड़ी टक्कर देने के लिए गुलाबी गेंद से खेलेगा पाकिस्तान

पाकिस्तान अपने प्रीमियर प्रथम श्रेणी टूर्नामेंट के फाइनल में गुलाबी गेंद का इस्तेमाल करेगा ताकि इस साल के आखिर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में दिन रात का मैच होने पर उसकी तैयारी पुख्ता कर सके।

ऑस्ट्रेलिया को कड़ी टक्कर देने के लिए गुलाबी गेंद से खेलेगा पाकिस्तान

कराची: पाकिस्तान अपने प्रीमियर प्रथम श्रेणी टूर्नामेंट के फाइनल में गुलाबी गेंद का इस्तेमाल करेगा ताकि इस साल के आखिर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में दिन रात का मैच होने पर उसकी तैयारी पुख्ता कर सके।

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की समिति के प्रमुख शकील शेख ने कहा, ‘हमने 2011 के फाइनल में नारंगी गेंद का इस्तेमाल किया और उसके बाद 2012 फाइनल में गुलाबी गेंद से खेले। इस बार फिर गुलाबी गेंद का इस्तेमाल होगा क्योंकि ऑस्ट्रेलिया ने हमसे गुलाबी गेंद से दिन- रात का टेस्ट खेलने की पेशकश की है।’ पाकिस्तान फाइनल के लिये ऑस्ट्रेलिया से गुलाबी गेंद मंगवा चुका है।

पाकिस्तान के टेस्ट कप्तान मिसबाह उल हक की कप्तानी वाली नादर्न गैस पाइपलाइंस और यूनिस खान की कप्तानी वाली युनाइटेड बैंक के बीच फाइनल कल खेला जायेगा।

शेख ने कहा, ‘हम सर्वोच्च स्तर पर इस प्रयोग के लिये तैयार हैं और इस मैच से खिलाड़ियों और बोर्ड को दिन रात के टेस्ट की पेशकश पर फैसला लेने में मदद मिलेगी।’ ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड ने पिछले साल नवंबर में दिन रात का पहला टेस्ट खेला था।

Trending news