Archery World Cup: भारतीय महिला टीम ने मारी बाजी, ब्रॉन्ज मेडल पर किया कब्जा
Advertisement

Archery World Cup: भारतीय महिला टीम ने मारी बाजी, ब्रॉन्ज मेडल पर किया कब्जा

Archery World Cup: भारतीय महिला टीम को सेमीफाइनल में घरेलू प्रबल दावेदार कोरिया से 2-6 (53-55, 57-55, 51-53, 43-53) से हार मिली थी जिससे टीम को कांस्य पदक मुकाबला मिला. 

Archery World Cup: भारतीय महिला टीम ने मारी बाजी, ब्रॉन्ज मेडल पर किया कब्जा

Archery World Cup: भारतीय महिला तीरंदाजी टीम ने गुरुवार को तीरंदाजी वर्ल्ड कप स्टेज 2 की रिकर्व भिड़ंत में ब्रॉन्ज मेडल जीतकर अपने पदकों की संख्या तीन कर दी.

भारतीय महिला टीम ने मारी बाजी

हालांकि भारतीय पुरुष टीम को अपने से निचली रैंकिंग की टीम फ्रांस से क्वार्टरफाइनल में हार का सामना करना पड़ा. लेकिन रिद्धि फोर, कोमोलिका बारी और अंकिता भगत की भारतीय महिला तीरंदाजी टीम ने चीनी ताइपे को एक तरफा कांस्य पदक के प्लेऑफ में 6-2 (56-52, 54-51, 54-55, 55-54) से हराकर तीसरा स्थान हासिल किया.

ब्रॉन्ज मेडल पर किया कब्जा

भारतीय महिला टीम को सेमीफाइनल में घरेलू प्रबल दावेदार कोरिया से 2-6 (53-55, 57-55, 51-53, 43-53) से हार मिली थी जिससे टीम को कांस्य पदक मुकाबला मिला. 

फ्रांस से हार का सामना करना पड़ा

इससे पहले तरूणदीप राय और जयंता तालुकदार की अनुभवी जोड़ी के साथ पदार्पण कर रहे नीरज चौहान की तिकड़ी को 15वें वरीय फ्रांस से 2-6 (54-57, 55-52, 53-55, 47-53) से हार का सामना करना पड़ा. बुधवार को पुरूष कंपाउंड टीम ने फाइनल में पहुंचकर कम से कम रजत पदक पक्का कर दिया था जबकि महिला टीम ने कांस्य पदक जीतकर खाता खोला था.

(Content Credit - PTI)

Trending news