Mohun Bagan VS East Bengal: मोहन बागान की टीम अंक तालिका में पहले स्थान पर है. उसके 15 मैचों में 35 अंक हैं. उसने 11 मुकाबले जीते और 2 ड्रॉ किए हैं. दो मैचों में मोहन बागान को हार का सामना करना पड़ा है.
Trending Photos
Mohun Bagan VS East Bengal: इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) में शनिवार को दो रोमांचक मैच खेले गए हैं. इसमें तीन टीमें सिर्फ कोलकाता से थीं. एक मैच में मोहम्मडन एससी ने भारत के दिग्गज फुटबॉलर सुनील छेत्री की टीम बेंगलुरु एफसी को चौंका दिया. वहीं, दूसरे मुकाबले में मोहन बागान सुपर जाएंट्स ने 'कोलकाता डार्बी' में अपने चिर प्रतिद्वंद्वी ईस्ट बंगाल को परास्त कर दिया.
मैकलारेन ने किया रिकॉर्ड गोल
जैमी मैकलारेन के दूसरे मिनट में किए गए रिकॉर्ड गोल से मोहन बागान ईस्ट बंगाल एफसी को 1-0 से शिकस्त दी. बिधाननगर पुलिस ने गंगासागर मेले के कारण अपर्याप्त सुरक्षा को लेकर चिंता जताई थी जिसके बाद कोलकाता के साल्टलेक स्टेडियम में होने वाले मैच को इंदिरा गांधी एथलेटिक स्टेडियम में स्थानांतरित कर दिया गया था. जेमी मैकलारेन ने आईएसएल में कोलकाता डार्बी इतिहास का सबसे तेज गोल किया.
— Indian Super League (@IndSuperLeague) January 11, 2025
ये भी पढ़ें: टी20 में BCCI के फैसले ने चौंकाया, दूध से मक्खी की तरह टीम से निकाले गए 5 खिलाड़ी
पहले स्थान पर मोहन बागान
इस जीत के बाद मोहन बागान की टीम अंक तालिका में पहले स्थान पर है. उसके 15 मैचों में 35 अंक हैं. उसने 11 मुकाबले जीते और 2 ड्रॉ किए हैं. दो मैचों में मोहन बागान को हार का सामना करना पड़ा है. दूसरी ओर, ईस्ट बंगाल की टीम 15 मैचों में नौवीं हार के बाद अंक तालिका में 11वें स्थान पर है. उसे सीजन में अब तक सिर्फ 4 जीत मिली है.
ये भी पढ़ें: खुलासा: मेलबर्न टेस्ट के बाद रिटायर होने वाले थे रोहित शर्मा, फिर क्यों पलटा फैसला? गौतम गंभीर को आया था गुस्सा
— Indian Super League (@IndSuperLeague) January 11, 2025
मोहम्मडन एससी को मिली दूसरी जीत
दूसरी ओर, मिरजालोल कासिमोव के 88वें मिनट में किए गए गोल की मदद से मोहम्मडन एससी ने पूर्व चैम्पियन बेंगलुरू एफसी को 1-0 से हराकर इंडियन सुपर लीग फुटबॉल के इस सत्र में दूसरी जीत दर्ज की. बेंगलुरू एफसी ने कई मौके बनाए लेकिन गोल नहीं कर सकी. यह 15 मैचों में बेंगलुरू की चौथी हार थी जिससे वह 27 अंक लेकर दूसरे स्थान पर है. मोहम्मडन एससी 10 अंक लेकर बारहवें स्थान पर है.