Australian Open: सिनर के नाम तीसरा ग्रैंड स्लैम, ऑस्ट्रेलियन ओपन फाइनल में ज्वेरेव को हराकर रचा इतिहास
Advertisement
trendingNow12618108

Australian Open: सिनर के नाम तीसरा ग्रैंड स्लैम, ऑस्ट्रेलियन ओपन फाइनल में ज्वेरेव को हराकर रचा इतिहास

दुनिया के नंबर-1 टेनिस स्टार जैनिक सिनर ने 26 जनवरी को रॉड लेवर एरिना में हुए ऑस्ट्रेलियन ओपन के पुरुष सिंगल्स ग्रैंड फिनाले में अलेक्जेंडर ज्वेरेव को हराकर अपना तीसरा ग्रैंड स्लैम जीता. सिनर ने ज्वेरेव को 6-3, 7-6 (7-4), 6-3 से हराकर अपने ऑस्ट्रेलियन ओपनर टाइटल को डिफेंड किया.

Australian Open: सिनर के नाम तीसरा ग्रैंड स्लैम, ऑस्ट्रेलियन ओपन फाइनल में ज्वेरेव को हराकर रचा इतिहास

Australian Open 2025: दुनिया के नंबर-1 टेनिस स्टार जैनिक सिनर ने 26 जनवरी को रॉड लेवर एरिना में हुए ऑस्ट्रेलियन ओपन के पुरुष सिंगल्स ग्रैंड फिनाले में अलेक्जेंडर ज्वेरेव को हराकर अपना तीसरा ग्रैंड स्लैम जीता. सिनर ने ज्वेरेव को 6-3, 7-6 (7-4), 6-3 से हराकर अपने ऑस्ट्रेलियन ओपनर टाइटल को डिफेंड किया. सिनर ने तीन ग्रैंड स्लैम जीतने वाले इटली के पहले बनकर इतिहास रच दिया. उन्होंने निकोला पिएट्रांगेली को पीछे छोड़ दिया, जिन्होंने 1959 और 1960 में फ्रेंच ओपन जीता था. 

13 महीने में जीता तीसरा ग्रैंड स्लैम

सिनर ने रॉड लेवर एरिना में हुए इस फाइनल में अलेक्जेंडर ज्वेरेव को 2 घंटे और 42 मिनट में हरा दिया. सिनर का यह पिछले 13 महीनों में तीसरा ग्रैंड स्लैम खिताब है. वर्ल्ड नंबर-1 सिनर ने 2024 में ऑस्ट्रेलियन ओपन खिताब जीता, इसके बाद वह यूएस ओपन चैंपियन बने और अब उन्होंने ऑस्ट्रेलियन ओपन खिताब को डिफेंड कर अपने नाम तीसरा ग्रैंड स्लैम किया.

ज्वेरेव की बदकिमस्ती जारी

ज्वेरेव की किस्मत ने यहां भी उनका साथ नहीं दिया. ग्रैंड स्लैम फाइनल में ज्वेरेव की बदकिस्मती जारी रही. वह तीन ग्रैंड स्लैम फाइनल खेल चुके हैं, लेकिन एक बार भी चैंपियन नहीं बने. 2020 में फ्लशिंग मीडोज में डोमिनिक थिएम और पिछले साल रोलैंड गैरोस में कार्लोस अल्काराज से हारने के बाद ज्वेरेव अब वर्ल्ड नंबर 2 सिनर से भी हार गए, जिससे उन्हें ग्रैंड स्लैम चैंपियन बनने का इंतजार और लंबा हो गया.

सिनर का दमदार खेल

सिनर के सामने वर्ल्ड नंबर-2 ज्वेरेव कमजोर नजर आए. 27 साल के ज्वेरेव ने पहले सेट में कई बार खुद को बैकफुट पर पाया, खासकर अपनी सर्विस पर. चौथे गेम में उन्हें दो ब्रेक पॉइंट का सामना करना पड़ा, लेकिन उन्होंने दोनों को बचा लिया. आठवें गेम में ज्वेरेव ने तीन ब्रेक पॉइंट बचाए, लेकिन सिनर ने इसे शानदार तरीके से समाप्त किया. सिनर इस हद तक हावी रहे कि उन्होंने ज्वेरेव को अपनी सर्विस तोड़ने का एक भी मौका नहीं दिया.

दूसरे सेट की शुरुआत भी इसी तरह हुई, जहां ज्वेरेव को शुरुआत में दो ब्रेक पॉइंट बचाने पड़े. लेकिन इस बार जर्मन खिलाड़ी ने अपनी सर्विस बचाकर टाई-ब्रेक के लिए खुद को तैयार रखा. टाई-ब्रेकर में 4-4 के स्कोर पर ज्वेरेव ने सिनर को कांटे की टक्कर दी. लेकिन सिनर ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया, लगातार तीन पॉइंट जीतकर दूसरे गेम को आराम से खत्म किया.

तीसरे सेट में 3-2 के स्कोर पर सिनर ने दो ब्रेक हासिल किए और उनमें से पहले को 4-2 से आगे कर दिया. ज्वेरेव ने पहले गेम को विनर डाउन लाइन से बचा लिया, लेकिन दूसरे गेम को बचा नहीं पाए. इसके बाद सिनर ने पीछे मुड़कर नहीं देखा और मैच को आराम से जीत लिया. सिनर ने पूरे मैच में ज्वेरेव को ब्रेक का एक भी मौका नहीं दिया, जिससे पता चलता है कि वे कितने प्रभावशाली थे.

Trending news