Team India: टीम इंडिया को मिल गया बुमराह जैसा यॉर्कर स्पेशलिस्ट! पलक झपकी और उड़ी गिल्ली
Advertisement
trendingNow11705484

Team India: टीम इंडिया को मिल गया बुमराह जैसा यॉर्कर स्पेशलिस्ट! पलक झपकी और उड़ी गिल्ली

IPL 2023: आईपीएल 2023 में कई युवा खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन सभी को चौंकाया है. इस बीच टीम इंडिया को बुमराह जैसी सटीक यॉर्कर डालने वाला गेंदबाज मिलता नजर आ रहा है.

Team India: टीम इंडिया को मिल गया बुमराह जैसा यॉर्कर स्पेशलिस्ट! पलक झपकी और उड़ी गिल्ली

Team India New Yorker King: आईपीएल 2023 से कई युवा बल्लेबाज टीम इंडिया में आने की दावेदारी ठोक रहे हैं. इस बीच एक गेंदबाज भी अपनी खतरनाक गेंदों से सबका ध्यान खींच रहा है. मात्र 20 लाख ये गेंदबाज मौजूदा सीजन में अपनी टीम के लिए गेंद से आग लगा रहा है. बड़े-बड़े बल्लेबाज इस गेंदबाज की गेंदों को समझने में नाकाम रहे हैं. ऐसे में ये गेंदबाज आने वाले समय में टीम इंडिया में खेलने का दावेदार बन सकता है.

इंडिया को मिला बुमराह जैसा यॉर्कर किंग!

मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच हुए मैच में मुंबई के गेंदबाज आकाश मधवाल ने बेहतरीन गेंदबाजी की. खासकर उन्होंने हैरी ब्रूक को जो यॉर्कर गेंद डाली इसके बाद से उनकी तारीफों का दौर शुरू हो गया है. मधवाल ने इस मैच में 4 ओवर में 37 रन देकर 4 विकेट झटके. उन्होंने पारी का 19वां ओवर डालते हुए चौथी गेंद पर हेनरिक क्लासेन को क्लीन बोल्ड किया. इसके बाद अगली ही गेंद पर उन्होंने सटीक यॉर्कर डालते हुए हैरी ब्रूक की गिल्लियां उखाड़ दीं. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

सोशल मीडिया पर छाए मधवाल

इस मैच में बेहतरीन गेंदबाजी करने के बाद आकाश मधवाल सोशल मीडिया पर भी जमकर तारीफें बटोर रहे हैं. कोई उन्हें भविष्य का सितारा बता रहा है तो कोई उन्हें जसप्रीत बुमराह जैसा घातक यॉर्कर किंग कह रहा है. बता दें कि इस सीजन में उन्होंने अब तक 6 मैच खेले और 8 विकेट झटके हैं. उनका बेस्ट स्पेल हैदराबाद के खिलाफ मैच में 37 रन देकर 4 विकेट रहा है.

शुभमन गिल की भी उखाड़ी थी गिल्लियां

गुजरात टाइटंस के खिलाफ हुए एक मैच में आकाश मधवाल ने गुजरात के ओपनर शुभमन गिल को बेहतरीन गेंद डालते हुए क्लीन बोल्ड कर दिया था. शुभमन को गेंद जरा भी समझ नहीं आई थी. उस मैच में मधवाल ने 3 विकेट झटके थे. जाहिर सी बात है अगर आने वाले समय में उनका प्रदर्शन ऐसा ही रहा तो वह टीम इंडिया में आने की दावेदारी ठोकते नजर आएंगे और जल्द ही डेब्यू भी कर सकते हैं.

Trending news