Gujarat Titans Champion: गुजरात टाइटंस ने शानदार अंदाज में खिताब जीतकर सभी का दिल जीत लिया. फाइनल मुकाबले में गुजरात ने राजस्थान को 7 विकेट से हराया. इसके बाद गुजरात टाइटंस टीम के ऊपर इनामों की बरसात हो गई.
Trending Photos
Gujarat Titans Champion: गुजरात टाइटंस ने राजस्थान रॉयल्स को एकतरफा अंदाज में 7 विकेट से हराकर आईपीएल 2022 का खिताब अपने नाम कर लिया. फाइनल मुकाबले में गुजरात के लिए कप्तान हार्दिक पांड्या ने गेंद और बल्ले से कमाल का खेल दिखाया. मैच के बाद गुजरात टाइटंस को ट्रॉफी जीतने के लिए बड़ी रकम मिली.
हार्दिक पांड्या की कप्तानी में गुजरात टाइटंस ने पूरे टूर्नामेंट में कमाल का खेल दिखाया. टीम का ये पहला आईपीएल सीजन था, जिसमें उसने खिताब जीतकर इतिहास रच दिया. आईपीएल के 15वें सीजन के फाइनल को बाद गुजरात टाइटंस को 20 करोड़ रुपये इनाम के तौर पर मिले. वहीं, फाइनल में हारने वाली राजस्थान रॉयल्स को 13 करोड़ रुपये मिले.
आईपीएल 2022 शुरू होने से पहले हार्दिक पांड्या बहुत ही खराब फॉर्म से जूझ रहे थे, लेकिन आईपीएल 2022 में खतरनाक खेल दिखाकर उन्होंने सभी का दिल जीत लिया. हार्दिक ने ना सिर्फ कप्तानी बल्कि अपने ऑलराउंड प्रदर्शन से विरोधी टीमों में खौफ पैदा किया. राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ फाइनल मैच चार ओवर में 17 रन देकर तीन विकेट हासिल किए. वहीं, 34 अहम रन भी बनाए. इसी वजह से उन्हें 'मैन ऑफ द मैच' का अवॉर्ड मिला. हार्दिक के खतरनाक खेल की वजह से उनकी टीम इंडिया में वापसी हुई है.
2008 : राजस्थान रॉयल्स (चेन्नई को 3 विकेट से हराया)
2009 : डेक्कन चार्जर्स (बेंगलुरु को 6 रनों से हराया)
2010 : चेन्नई सुपर किंग्स (मुंबई को 22 रनों से हराया)
2011 : चेन्नई सुपर किंग्स (बेंगलुरु को 58 रनों से हराया)
2012 : कोलकाता नाइट राइडर्स (चेन्नई को 5 विकेट से हराया)
2013 : मुंबई इंडियंस (चेन्नई को 23 रनों से हराया)
2014 : कोलकाता नाइट राइडर्स (पंजाब को 3 विकेट से हराया)
2015 : मुंबई इंडियंस (चेन्नई को 41 रनों से हराया)
2016 : सनराइजर्स हैदराबाद (बेंगलुरु को 8 रनों से हराया)
2017 : मुंबई इंडियंस ( राइजिंग पुणे सुपरजायंट को 1 रन से हराया)
2018 : चेन्नई सुपर किंग्स (सनराइजर्स हैदराबाद को 8 विकेट से हराया)
2019 : मुंबई इंडियंस (चेन्नई को 1 रन से हराया)
2020 : मुंबई इंडियंस (दिल्ली कैपिटल्स को 5 विकेट से हराया)
2021 : चेन्नई सुपर किंग्स (कोलकाता को 27 रनों से हराया)
2022: गुजरात टाइटंस (राजस्थान रॉयल्स को 7 विकेट से हराया)