IPL 2020: ग्लेन मैक्सवेल फ्लॉप, ट्विटर पर ऐसे उड़ाया जा रहा मजाक
Advertisement

IPL 2020: ग्लेन मैक्सवेल फ्लॉप, ट्विटर पर ऐसे उड़ाया जा रहा मजाक

आईपीएल 2020 में किंग्स इलेवन पंजाब के फैंस को ग्लेन मैक्सवेल से काफी उम्मीदें थीं, लेकिन वो पूरे सीजन में फ्लॉप रहे हैं, यही वजह है कि सोशल मीडिया पर उनका मजाक बन रहा है.

ग्लेन मैक्सवेल (फोटो-BCCI/IPL)

नई दिल्ली: किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) की मालकिन प्रीति जिंटा (Preity Zinta) भले ही ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) पर अब तक भरोसा करते आईं हैं, लेकिन ये ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज मौजूदा आईपीएल (IPL) सीजन में पूरी तरह फ्लॉप साबित हुए हैं. अब खेले गए अपने 8 मैचों में वो कुल 58 रन ही बना पाए. मुंबई इंडियंस के खिलाफ बीते रविवार को खेले गए बेहद रोमांचक मैच में वो बिना खाता खोले पवेलियन वापस लौट गए.

  1. ट्विटर पर ट्रोल हुए ग्लेन मैक्सवेल
  2. मुंबई के खिलाफ शून्य पर आउट हुए
  3. पूरे सीजन में महज 58 रन बनाए हैं

यह भी पढ़ें- IPL 2020 KXIP vs MI: आखिर ट्विटर पर क्यों ट्रेंड कर रही हैं प्रीति जिंटा?

मैच की दूसरी पारी के 14वें ओवर जब राहुल चाहर ने गेंद फेंकी तो मैक्सवेल ने लंबा शॉट मारने की कोशिश की, लेकिन गेंद बल्ले से टकराकर सीधे स्लिप में खड़े रोहित शर्मा के हाथों में जा गिरी. मैक्सवेल अपने अब तक के आईपीएल करियर में 9 बार शून्य पर आउट हो चुके हैं.

एक और नाकामी के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने मैक्सवेल के जमकर मजे लिए हैं, ट्विटर पर जैसे इस ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी को लेकर मीम्स का बाढ़ आ गई है. सुरेश चौधरी ने लिखा है, प्रीति जिंटा मैक्सवेल से कह रही हैं कि उन्होंने आज मैक्सी से बेहतर खेल दिखाया है.

एक अन्य यूजर ने तस्वीरों के जरिए समझाया कि, टीम की मालकिन प्रीति जिंटा मैक्सवेल को 'गैंग्स ऑफ वासेपुर-2'  मूवी का डायलॉग बोल रही हैं, 'बेटा तुमसे न हो पाएगा'

किसी सोशल मीडिया पर मजाकिया अंदाज में लिखा है कि, 'आज प्रीति जिंटा ने मैक्सवेल से ज्यादा कैलोरी बर्न किया है.

Priety Zinta has burnt more calories than Maxwell in this match 

Posted by Srk Aravind on Sunday, October 18, 2020

एक यूजर को मैक्सवेल को लेकर  योहान ब्लेक के गुस्से से भरे ट्वीट का इंतजार है, जमैका के इस एथलीट ने चेन्नई की हार के बाद धोनी के फैसले पर सवाल उठाए थे.

अनिकेतन ने नवाजुद्दीन सिद्दीकी की गुस्से भरी तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है कि कोच अनिल कुंबले ड्रेसिंग रूम में मैक्सवैल का इसी तरह इंतजार कर रहे हैं.

प्रनीथ बता रहे हैं कि मैक्सवेल 10.75 करोड़ रुपये का मजा  बिना कुछ किए ले रहे हैं.

 

Trending news