RCB vs RR: संन्यास ले चुके इस खिलाड़ी को विराट ने आते ही टीम से निकाला, सुपर ऑलराउंडर ने किया रिप्लेस
Advertisement
trendingNow11664754

RCB vs RR: संन्यास ले चुके इस खिलाड़ी को विराट ने आते ही टीम से निकाला, सुपर ऑलराउंडर ने किया रिप्लेस

IPL 2023 : रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और पूर्व चैंपियन राजस्थान रॉयल्स के बीच आईपीएल के मौजूदा सीजन का 32वां मुकाबला जारी है. इस मैच में विराट कोहली आरसीबी की कप्तानी संभाल रहे हैं. उन्होंने अपनी टीम की प्लेइंग-11 में एक बड़ा बदलाव किया.

rcb vs rr playing 11

RCB vs RR Playing 11 : बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में पूर्व चैंपियन राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच आज यानी रविवार को आईपीएल-2023 का मुकाबला खेला जा रहा है. ये मौजूदा सीजन का 32वां मैच है, जिसमें आरसीबी को पहले बल्लेबाजी का न्योता मिला. आरसीबी टीम की कप्तानी धुरंधर बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) संभाल रहे हैं. वहीं, राजस्थान का नेतृत्व संजू सैमसन कर रहे हैं. इस मैच के लिए प्लेइंग-11 में बदलाव किए गए हैं.

संजू ने जीता टॉस

बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में इस मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीता. उन्होंने पहले फील्डिंग का फैसला किया. संजू ने कहा, 'हम पहले फील्डिंग करेंगे. परिस्थितियों को देखते हुए ही ये फैसला है. इसलिए हम गेंदबाजी करना पसंद करेंगे. ड्रेसिंग रूम में माहौल अच्छा है. ईमानदारी से हम जिस तरह से खेल रहे हैं, उसका सम्मान करने की जरूरत है. प्लेइंग-11 में कोई बदलाव नहीं है.'

विराट ने इस खिलाड़ी को किया बाहर

कार्यवाहक कप्तान विराट कोहली ने इस मैच के लिए प्लेइंग-11 में एक बदलाव किया. उन्होंने डेविड विली को मौका दिया और वेन पार्नेल को बाहर का रास्ता दिखाया. दिलचस्प है कि पार्नेल को रीस टॉपली की जगह टीम में मौका दिया गया है. सीमित ओवरों के स्पेशलिस्ट बाएं हाथ के पेसर वेन पार्नेल (Wayne Parnell) को ऑक्शन में कोई खरीददार नहीं मिला था. बाद में दक्षिण अफ्रीका के इस खूंखार तेज गेंदबाज को टूर्नामेंट के बीच में ही आरसीबी ने जोड़ने का ऐलान किया.

26 की उम्र में ले लिया था संन्यास

वेन पार्नेल वही खिलाड़ी हैं, जिन्होंने 26 साल की उम्र में क्रिकेट को अलविदा कह दिया था. फिर उन्होंने साल 2021 में संन्यास तोड़कर वापसी की. इतना ही नहीं, पार्नेल ने 22 साल की उम्र में अपने बर्थडे के मौके पर धर्म भी बदल लिया था. पार्नेल ने अपने टी20 करियर में ओवरऑल 261 मैच खेले हैं और 265 विकेट इस फॉर्मेट में उनके नाम हैं.

कौन हैं डेविड विली?

डेविड विली की बात की जाए तो इंग्लैंड के इस बॉलिंग-ऑलराउंडर के पास काफी अनुभव है. वह अभी तक 64 वनडे और 43 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं. उन्होंने अपने ओवरऑल टी20 करियर में 2 शतक भी जड़े हैं. उन्होंने टी20 फॉर्मेट के कुल 246 मैचों में 244 विकेट लिए हैं और 3392 रन बनाए हैं. 

राजस्थान रॉयल्स (प्लेइंग-11): जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (विकेटकीपर/कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, शिमरोन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, जेसन होल्डर, ट्रेंट बोल्ट, संदीप शर्मा और युजवेंद्र चहल

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (प्लेइंग-11): विराट कोहली (कप्तान), फाफ डुप्लेसी, महिपाल लोमरोर, ग्लेन मैक्सवेल, शाहबाज अहमद, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), सुयश प्रभुदेसाई, डेविड विली, वानिंदु हसरंगा, मोहम्मद सिराज और विजयकुमार वैशाक

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले ताज़ा ख़बर अभी पढ़ें सिर्फ़ Zee News Hindi पर| आज की ताजा ख़बर, लाइव न्यूज अपडेट, सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Zee News हिंदी|

Trending news