Advertisement
trendingPhotos2531991
photoDetails1hindi

न विलेन, न हीरोइन और न ही सपोर्टिंग रोल...सिर्फ 1 ही एक्टर था पूरी फिल्म में, इस बॉलीवुड फिल्म का नाम है गिनीज वर्ल्ड बुक में दर्ज

मल्टीस्टार फिल्मों के बारे में तो खूब जानते होंगे. हाल में ही रोहित शेट्टी की सिंघम अगेन देखी होगी जहां स्टार्स की फौज थी. लेकिन क्या आपने ऐसी फिल्म देखी है जिसमें सिर्फ एक ही एक्टर था. न कोई स्पोर्टिंग रोल, न हीरोइन, न विलेन... जी हां, देश की सबसे पहले फिल्म, जिसमें सिर्फ एक ही कलाकार ने काम किया था. इतना ही नहीं, डायरेक्ट भी उन्होंने ही की थी. चलिए ऐसी अनोखी फिल्म से रूबरू करवाते हैं.

सुनील दत्त की वो फिल्म, जिसमें सिर्फ एक एक्टर था

1/5
सुनील दत्त की वो फिल्म, जिसमें सिर्फ एक एक्टर था

ये फिल्म थी साल 1964 में आई 'यादें'. जिसे सुनील दत्त ने बनाया था. कहते हैं कि 'यादें' दुनिया की पहली फीचर फिल्म थी जिसमें सिर्फ एक ही एक्टर था. ऐसी फिल्मों की शुरुआत भारत से ही हुई थी जिसे संजय दत्त के पिता सुनील दत्त ने शुरू किया था.

 

सुनील दत्त ने डायरेक्ट की थी फिल्म

2/5
सुनील दत्त ने डायरेक्ट की थी फिल्म

'यादें' फिल्म एक ब्लैक एंड व्हाइट फिल्म थी जिसे सुनील दत्त ने ही डायरेक्ट किया और प्रोड्यूस भी. पूरी फिल्म में सिर्फ एक ही एख्टर थे और वो थे सुनील दत्त. बस आखिर में नरगिस दत्त की परछाई का इस्तेमाल किया गया था. लेकिन दिखाई नहीं दी थीं. 

 

सुनील दत्त की फिल्म गिनीज बुक में भी दर्ज

3/5
सुनील दत्त की फिल्म गिनीज बुक में भी दर्ज

'यादें' भारत की पहली फिल्म थी जिसमें सिंगल एक्टर ने काम किया था. इसी लिहाज से गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स की कैटगरी 'नेरेटिव फिल्म में कम से कम एक्टर्स' में इसका नाम दर्ज हुआ था. इतना ही नहीं, फिल्म को बेस्ट बेस्ट का उस साल नेशनल अवॉर्ड मिला था तो फिल्मफेयर से लेकर कई अवॉर्ड इस मूवी ने हासिल किए थे.

फिल्म की कहानी

4/5
फिल्म की कहानी

'यादें' फिल्म की कहानी की बात करें तो फिल्म अनिल (सुनील दत्त) के इर्द-गिर्द घूमती है. वह घर लौटता है, देखता है कि घर पर न तो बच्चे है न ही पत्नी. उसके दिल-दिमाग में अजीबो-गरीब ख्याल आने लगते हैं. वह टेंशन में आने लगता है. वह डर जाता है कि कहीं वह अपने बच्चों और पत्नी को खो न दे. पहले किए गए फैसलों पर भी दुख होता है.

सुनील दत्त का ऐसा प्रयास

5/5
सुनील दत्त का ऐसा प्रयास

'यादें' फिल्म के जरिए सुनील दत्त ने इंडस्ट्री में पहला प्रयास किया था कि वह सिंगल एक्टर के दम पर फिल्म बनाए. उन्होंने फिल्म के लिए लता मंगेश्कर से दो गाने भी गवाए. एक था राधा तू है दीवानी और दूसरा देखा है सपना कोई. साथ ही, फिल्म में विजुअल एक्सप्रेशन और ब्लैक शैडो का भी इस्तेमाल किया गया था.

ट्रेन्डिंग फोटोज़