World Cup : हर दर्शक मैदान पर चौके-छक्के की बरसात देखना चाहता है, कुछ ऐसा ही हुआ वर्ल्ड कप क्वालिफायर मैच में जब एक दिग्गज ने ताबड़तोड़ अंदाज में खेलते हुए बल्ले से जैसे आतंक मचा दिया. उनकी टीम ने 349 रन का बड़ा स्कोर बना डाला जिसके बाद 138 रनों से मुकाबला भी अपने नाम किया.
Trending Photos
ICC ODI World Cup Qualifiers, ZIM vs IRE : जिम्बाब्वे की मेजबानी में फिलहाल वनडे वर्ल्ड कप क्वालिफायर्स मैच खेले जा रहे हैं. इनमें से 2 टीमें मेन टूर्नामेंट के लिए क्वालिफाई करेंगी. इस बीच क्वालिफायर्स के ग्रुप-बी मैच में एक दिग्गज क्रिकेटर ने बल्ले से जैसे आतंक मचा दिया. आयरलैंड के एक दिग्गज खिलाड़ी ने बुलावायो में खेले गए ग्रुप-बी मैच में यूएई के खिलाफ ताबड़तोड़ अंदाज में रन कूटे.
बल्ले से मचाया आतंक
जिस स्टार क्रिकेटर का जिक्र हो रहा है, वह आयरलैंड के ओपनर पॉल स्टर्लिंग (Paul Stirling) हैं. यूएई के खिलाफ मुकाबले में ओपनिंग को उतरे इस दिग्गज ने 120 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए और 162 रन जोड़े. ये उनकी पारी का ही कमाल रहा कि आयरलैंड ने 4 विकेट पर 349 रन का बड़ा स्कोर बनाया. इसके बाद यूएई टीम 39 ओवर में 211 रन बनाकर ऑलआउट हो गई.
पारी में जड़े 8 छक्के
पॉल स्टर्लिंग ने 134 गेंदों की अपनी पारी में 15 चौके और 8 छक्के लगाए. उन्हें संचित शर्मा ने अपना शिकार बनाया. उनके अलावा कप्तान एंडी बालबिर्नी ने 88 गेंदों पर 66 रन जोड़े, जिसमें 5 चौके और एक छक्का शामिल रहा. हैरी टेक्टर ने भी अर्धशतक जमाया. उन्होंने 33 गेंदों पर 4 चौके और 2 छक्के लगाते हुए 57 रन बनाए. यूएई के लिए कप्तान मोहम्मद वसीम ने 45 जबकि संचित शर्मा ने 54 गेंदों पर 44 रन बनाए.
हर फॉर्मेट में जड़ा है शतक
बल्लेबाजी ऑलराउंडर पॉल स्टर्लिंग हर फॉर्मेट में शतक लगा चुके हैं. उनका टेस्ट में सर्वोच्च स्कोर 103, वनडे में 177 जबकि टी20 इंटरनेशनल में नाबाद 115 रन है. टेस्ट में उन्होंने 5 मैचों में कुल 253 रन बनाए हैं जबकि वनडे में 14 शतक और 27 अर्धशतकों की मदद से कुल 5525 रन जोड़े हैं. टी20 इंटरनेशनल करियर में पॉल ने एक शतक और 22 अर्धशतकों की बदौलत 3275 रन बनाए हैं.