World Cup 2023 Pakistan vs Afghanistan: कमजोर साइड माने जाने वाली अफगानिस्तान की टीम को पाकिस्तान ने 50 ओवरों में 7 विकेट खोकर 282 रनों का टारगेट दिया. अपनी फास्ट बॉलिंग के लिए मशहूर पाकिस्तानी गेंदबाज अफगानिस्तान का पहला विकेट 130 रन के स्कोर पर गिरा पाए.
Trending Photos
Afghanistan Wins: पाकिस्तान के लिए इससे शर्मनाक कुछ नहीं हो सकता. वर्ल्ड कप में पाकिस्तान को अफगानिस्तान ने 8 विकेट्स से मात दे दी. इससे पहले अफगानिस्तान की टीम ने इंग्लैंड जैसी ताकतवर टीम को शिकस्त दी थी. अब बाबर की टीम को उन्होंने वर्ल्ड कप में धूल चटा दी. कमजोर साइड माने जाने वाली अफगानिस्तान की टीम को पाकिस्तान ने 50 ओवरों में 7 विकेट खोकर 282 रनों का टारगेट दिया.
कप्तान बाबर आजम के बल्ले से 74 रन निकले. ओपनर अब्दुल्ला शफीक ने 58 रनों की पारी खेली. वहीं शादाब खान और इफ्तिखार अहमद ने 40-40 रन बनाए. लेकिन जब बल्लेबाजी अफगानिस्तान की आई तो उन्होंने पाकिस्तान के गेंदबाजों को ऐसा कूटा कि हर कोई देखता रह गया.
अपनी फास्ट बॉलिंग के लिए मशहूर पाकिस्तानी गेंदबाज अफगानिस्तान का पहला विकेट 130 रन के स्कोर पर गिरा पाए. इसके बाद अफगानिस्तान का दूसरा विकेट 190 के स्कोर पर गिरा. अब इस शर्मनाक प्रदर्शन के बाद पाकिस्तान की सोशल मीडिया पर जमकर छीछालेदर हो रही है. आइए आपको बताते हैं कि सोशल मीडिया यूजर्स ने किस तरह पाक टीम को ट्रोल किया.
Embarrassment of highest level for Pakistan. Congratulations Afghanistan for super Win against arch rivals.#AFGvsPAK pic.twitter.com/UEraWpXjYC
— Megh Updates (@MeghUpdates) October 23, 2023
Thank you Afghanistan for Pakistani tears #PAKvsAFG pic.twitter.com/fcp9hxxoE0
— Kreately.in (@KreatelyMedia) October 23, 2023
Afghanistan after winning over Pakistan #PAKvsAFG pic.twitter.com/8YJA7Gh661
— Anil Venkatesh (@AnilVenkateshP) October 23, 2023
Afghanistan to Pakistan today pic.twitter.com/JtjPjGGBg0
— Statistics of Bharat (@Stats4Bharat) October 23, 2023
Afghanistan team after 2 huge wins this WC: pic.twitter.com/YOjpyEtIuU
— Chatur (Not an Idiot) (@mpbsvs) October 23, 2023
Zimbabwe media's reaction when Pakistan lost to Afghanistan#PAKvsAFG || #AFGvPAKpic.twitter.com/sJCObFeypk
— TROLL PAKISTAN CRICKET (@trollpakistanii) October 23, 2023
Pakistan was never a strong ODI team..
Comparing T20 performances with ODI is the result of many Pakistanis feeling heartbroken today..
We got a long way to go to win the 50 over format ...
Afghanistan you deserved to win..
You were the better team..
You made history!!#PAKvsAFG— Faith (@iinkix) October 23, 2023
इस शानदार प्रदर्शन के बाद अफगानिस्तान ने आईसीसी वनडे विश्व कप में एक और उलटफेर करके अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा. अफगानिस्तान की वनडे क्रिकेट में पाकिस्तान के खिलाफ यह पहली जीत है. इससे उसके पांच मैच में चार अंक हो गए हैं. पाकिस्तान के भी इतने ही अंक हैं लेकिन लगातार तीसरी हार से उसकी सेमीफाइनल में पहुंचने की संभावनाओं को करारा झटका लगा है.
पाकिस्तानी बॉलर्स साबित हुए बौने
अफगानिस्तान के सामने 283 रन का लक्ष्य था. रहमनुल्लाह गुरबाज (53 गेंद पर 65 रन) और इब्राहिम जादरान (113 गेंद पर 87 रन) ने पहले विकेट के लिए 130 रन जोड़कर अफगानिस्तान को शानदार शुरुआत दिलाई. इसके बाद रहमत शाह (84 गेंद पर नाबाद 77 रन) और कप्तान हसमतुल्लाह शाहिदी (45 गेंद पर नाबाद 48 रन) ने तीसरे विकेट के लिए 96 रन की अटूट साझेदारी की जिससे अफगानिस्तान ने 49 ओवर में दो विकेट पर 286 रन बनाकर जीत दर्ज की.
इससे पहले पिछले कुछ मैचों में रन बनाने के लिए जूझने वाले बाबर ने 92 गेंद पर 74 रन बनाए जिसमें चार चौके और एक छक्का शामिल है. शफीक ने 75 गेंद पर 58 रन की पारी खेली जबकि शादाब खान (38 गेंद पर 40) और इफ्तिखार अहमद (27 गेंद पर 40) ने बाद के ओवरों में छठे विकेट के लिए 73 रन की उपयोगी साझेदारी की.
इससे पाकिस्तान सात विकेट पर 282 रन बनाने में सफल रहा, लेकिन अफगानिस्तान ने इसे बौना साबित कर दिया.
जादरान और गुरबाज ने शुरू से ही सतर्कता और आक्रामकता का अच्छा नमूना पेश किया. उन्होंने पाकिस्तान के प्रमुख गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी के पहले ओवर में 10 रन लेकर संकेत दे दिए थे कि वे गेंदबाजों को हावी नहीं होने देंगे.
अफगानिस्तान के बल्लेबाजों का दिखा जलवा
इसके बाद जब हारिस रऊफ अपना पहला ओवर करने आए तो बल्लेबाजों ने चार चौकों की मदद से उसमें 17 रन बटोरे. अफगानिस्तान ने पहले 10 ओवर में बिना किसी नुकसान के 60 रन बनाए. गुरबाज ने 38 गेंद पर अपना चौथा अर्धशतक पूरा किया जबकि जादरान उनसे पहले 54 गेंद पर इस मुकाम पर पहुंचे थे.
अफरीदी ने 22वें ओवर में गुरबाज को आउट करके पाकिस्तान को पहली सफलता दिलाई लेकिन तब तक यह सलामी जोड़ी अफगानिस्तान की तरफ से विश्व कप में दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी निभा चुकी थी.
गुरबाज ने अपनी पारी में नौ चौके और एक छक्का लगाया. जादरान ने रहमत शाह के साथ दूसरे विकेट के लिए 60 रन जोड़े लेकिन हसन अली की गेंद पर विकेट के पीछे कैच देने से वह वनडे में अपना पांचवा शतक पूरा नहीं कर पाए.
जादरान की पारी में 10 चौके शामिल हैं. रहमत शाह ने 58 गेंद पर अपना अर्धशतक पूरा किया और इसके बाद भी शाहिदी के साथ मिलकर पाकिस्तान के गेंदबाजों को कोई मौका नहीं दिया तथा अपनी टीम को विश्व कप में कुल मिलाकर तीसरी जीत दिलाई.
रहमत शाह ने दिखाया शानदार खेल
रहमत शाह ने अपनी पारी में पांच चौके और दो छक्के लगाए जबकि शाहिदी ने चार चौके जड़े जिसमें विजयी चौका भी शामिल है. इससे पहले धीमी गति के गेंदबाजों के लिए अनुकूल पिच पर अफगानिस्तान ने चार स्पिनर अपनी अंतिम एकादश में शामिल किए. इनमें बाएं हाथ की कलाई के स्पिनर नूर अहमद सबसे सफल रहे. उन्होंने 49 रन देकर तीन विकेट लिए.
तेज गेंदबाज नवीन उल हक ने 52 रन देकर दो विकेट हासिल किए. ऑफ स्पिनर मोहम्मद नबी (31 रन देकर एक विकेट) ने किफायती गेंदबाजी की जबकि प्रमुख स्पिनर राशिद खान और मुजीब उर रहमान को कोई सफलता नहीं मिली. पाकिस्तान टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और पहले पावरप्ले के 10 ओवर में बिना किसी नुकसान के 56 रन बनाए.
इसमें शफीक का योगदान महत्वपूर्ण रहा जिन्होंने अपनी पारी में पांच चौके और दो छक्के लगाए. उनके सलामी जोड़ीदार इमाम उल हक हालांकि केवल 17 रन बना पाए और पावरप्ले के तुरंत बाद मध्यम गति के गेंदबाज अजमत उमरजई (पांच ओवर में 50 रन देकर एक विकेट) की पहली गेंद पर मिडविकेट पर कैच दे बैठे. बाबर और शफीक ने भी दूसरे विकेट के लिए अर्धशतकीय (52 रन) साझेदारी की.
नूर अहमद ने शफीक को पगबाधा आउट करके अपना पहला विकेट लिया. उन्होंने इसके बाद बेहतरीन फॉर्म में चल रहे मोहम्मद रिजवान (08) को शार्ट फाइन लेग पर कैच कराकर अफगानिस्तान को महत्वपूर्ण सफलता दिलाई. बाबर जब बड़ी पारी खेलने की तरफ अग्रसर थे तब विश्व कप के सबसे युवा खिलाड़ी नूर अहमद ने उन्हें कवर में कैच आउट कराकर पाकिस्तान की डेथ ओवरों की रणनीति गड़बड़ाने की कोशिश की.
इस बीच नबी ने सौद शकील (25) को अच्छी शुरुआत का फायदा नहीं उठाने दिया. शादाब और इफ्तिखार ने हालांकि अंतिम ओवरों में तेजी से रन जुटाए. नवीन अल हक ने इन दोनों को पारी के अंतिम ओवर में आउट किया. इफ्तिखार ने अपनी पारी में चार छक्के लगाए.