सीरीज के सबसे निर्णायक दिन बुमराह ने क्यों नहीं की गेंदबाजी? दुनिया के सामने खोल दिया राज
Advertisement
trendingNow12588398

सीरीज के सबसे निर्णायक दिन बुमराह ने क्यों नहीं की गेंदबाजी? दुनिया के सामने खोल दिया राज

India vs Australia Test Series: भारत ने ऑस्ट्रेलिया के हाथों बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को गंवा दिया है. 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में उसे 3-1 से हार का सामना करना पड़ा. सिडनी में खेले गए आखिरी मुकाबले में कंगारू टीम ने 6 विकेट से जीत हासिल कर ली.

सीरीज के सबसे निर्णायक दिन बुमराह ने क्यों नहीं की गेंदबाजी? दुनिया के सामने खोल दिया राज

India vs Australia Test Series: भारत ने ऑस्ट्रेलिया के हाथों बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को गंवा दिया है. 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में उसे 3-1 से हार का सामना करना पड़ा. सिडनी में खेले गए आखिरी मुकाबले में कंगारू टीम ने 6 विकेट से जीत हासिल कर ली. भारत को मैच के तीसरे दिन बड़ा झटका लगा. स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने बल्लेबाजी तो की, लेकिन वह गेंदबाजी करने नहीं आए. उनकी कमी टीम को खली. मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा मिलकर चमत्कार नहीं कर सके. ऑस्ट्रेलिया ने 162 रन का लक्ष्य 4 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया.

बुमराह ने सिडनी को पिच को बेहतरीन बताया

5 मैचों में 32 विकेट लेने वाले बुमराह को प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया. वह ऑस्ट्रेलिया की धरती पर एक सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज हैं. बुमराह ने मैच के बाद गेंदबाजी नहीं करने के कारणों का खुलासा किया. उन्होंने कहा कि कई बार आपको शरीर की सुननी पड़ती है. बुमराह ने सिडनी की पिच को सीरीज की सबसे जबरदस्त पिच बताया. उन्होंने कहा कि यहां गेंदबाजी नहीं कर पाने से वह निराश हैं.

गेंदबाजी नहीं करने का कारण

बुमराह ने कहा, ''गेंदबाजी नहीं करना थोड़ा निराशाजनक लेकिन कभी-कभी आपको अपने शरीर का सम्मान करना होता है, आप अपने शरीर से नहीं लड़ सकते. शायद सीरीज के सबसे मसालेदार विकेट से चूक गया. पहली पारी में अपने दूसरे स्पैल के दौरान थोड़ा असहज महसूस किया. अन्य गेंदबाजों ने पहली पारी में कदम बढ़ाया. एक गेंदबाज कम होने के कारण, अन्य को जिम्मेदारी लेनी पड़ी. आज सुबह की बातचीत भी विश्वास रखने और कैरेक्टर दिखाने के बारे में थी.''

ये भी पढ़ें: WTC Points Table: भारत पहली बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपिनशिप के फाइनल में नहीं पहुंचा, इन दो टीमों के बीच होगी खिताबी टक्कर

ये सीख हमें भविष्य में मदद करेगी: बुमराह

पर्थ और सिडनी में भारत की कप्तानी करने वाले बुमराह ने कहा, ''बहुत सारे अगर और मगर हैं. पूरी सीरीज में कड़ी टक्कर मिली. हम आज भी खेल में थे, ऐसा नहीं कि हम इससे (मैच) बाहर थे, टेस्ट क्रिकेट इसी तरह चलता है. लंबे समय तक खेल में बने रहना, दबाव बनाना, दबाव को झेलना और स्थिति के अनुसार खेलना सभी महत्वपूर्ण हैं. आपको परिस्थितियों के अनुकूल ढलना होता है और ये सीख हमें भविष्य में मदद करेगी.'' 

ये भी पढ़ें: बुमराह के बिना टेक दिए घुटने, टेस्ट सीरीज हारी टीम इंडिया, ऑस्ट्रेलिया 10 साल बाद बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी जीता

युवाओं की जमकर तारीफ

बुमराह ने कहा, ''युवाओं ने बहुत अनुभव प्राप्त किया है, वे मजबूती से आगे बढ़ेंगे. हमने दिखाया है कि हमारे टीम में बहुत प्रतिभा है. बहुत से युवा खिलाड़ी उत्सुक हैं, वे निराश हैं कि हम जीत नहीं पाए हैं, लेकिन वे इस अनुभव से सीख लेंगे. यह एक शानदार सीरीज थी. ऑस्ट्रेलिया को बधाई, उन्होंने वास्तव में अच्छा संघर्ष किया.''

Trending news