'प्लेट में नहीं मिला...', कौन होगा भारत का अगला कप्तान? रोहित शर्मा ने दे दिया बड़ा हिंट
Advertisement
trendingNow12587092

'प्लेट में नहीं मिला...', कौन होगा भारत का अगला कप्तान? रोहित शर्मा ने दे दिया बड़ा हिंट

India vs Australia Test Series: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चल रहे नए साल के टेस्ट मैच के दौरान ऑफिशियल ब्रॉडकास्टर को एक सरप्राइज इंटरव्यू दिया. सिडनी क्रिकेट ग्राउंड से दूसरे दिन लंच ब्रेक के दौरान रोहित ने कई मुद्दों पर स्थिति साफ की.

'प्लेट में नहीं मिला...', कौन होगा भारत का अगला कप्तान? रोहित शर्मा ने दे दिया बड़ा हिंट

India vs Australia Test Series: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चल रहे नए साल के टेस्ट मैच के दौरान ऑफिशियल ब्रॉडकास्टर को एक सरप्राइज इंटरव्यू दिया. सिडनी क्रिकेट ग्राउंड से दूसरे दिन लंच ब्रेक के दौरान रोहित ने कई मुद्दों पर स्थिति साफ की. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के अंतिम टेस्ट मैच से पहले भारतीय टीम को परेशान करने वाले कई मामले मीडिया में सामने आए थे. इस कारण टीम इंडिया की काफी आलोचना हो रही थी.

अभी संन्यास नहीं लेने वाला: रोहित

रोहित ने भारतीय टीम के ड्रेसिंग रूम से कथित लीक के बारे में विस्तार से बात की और बताया कि इस मार्की दौरे पर खिलाड़ियों पर इसका क्या असर पड़ा. रोहित ने एससीजी गेम से बाहर होने और मेलबर्न में अपने करियर का अंतिम टेस्ट मैच होने की अटकलों को भी खारिज कर दिया. उन्होंने कहा कि वह अभी संन्यास नहीं लेने वाले हैं. इसके अलावा यह भी बताया कि कौन भारतीय टीम का अगला कप्तान बन सकता है.

कप्तानी के कई दावेदार

रोहित शर्मा ने अपनी खराब फॉर्म के कारण सिडनी टेस्ट से बाहर होने का फैसला किया है. उनका कहना है कि भारतीय टीम की कप्तानी आसानी से किसी को नहीं मिल जाती है. इसे अर्जित की जाती है. जब उनसे पूछा गया कि उन्हें लगता है कि अगला भारतीय कप्तान कौन होगा तो रोहित ने स्टार स्पोर्ट्स पर कहा, ''यह कहना मुश्किल है. यह कहना बहुत मुश्किल है. कई लड़के हैं, लेकिन मैं चाहता हूं कि वे पहले क्रिकेट के महत्व को समझें. इस जगह के महत्व को समझें.''

ये भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया में टूटा 47 साल पुराना रिकॉर्ड, जसप्रीत बुमराह ने सिडनी में रचा इतिहास

कप्तानी अर्जित करनी होगी: हिटमैन

रोहित शर्मा, ''वे नए लड़के हैं. मुझे पता है कि उन्हें जिम्मेदारी दी जानी चाहिए. लेकिन उन्हें इसे अर्जित करने दें. उन्हें अगले कुछ सालों तक या जो भी हो, कुछ कठिन क्रिकेट खेलने दें. उन्हें इसे अर्जित करने दें." रोहित शर्मा ने कहा कि भारत का कप्तान बनना एक बहुत बड़ा सम्मान है.

ये भी पढ़ें: Sana Ganguly: कोलकाता में बाल-बाल बचीं सौरव गांगुली की बेटी, सना की कार को बस ने मारी टक्कर

बुमराह की जमकर तारीफ

रोहित की अनुपस्थिति में जसप्रीत बुमराह ने भारत की अच्छी अगुआई की है. उनकी कप्तानी में ही भारत ने पर्थ टेस्ट जीता था और मौजूदा सिडनी टेस्ट में भी अच्छा प्रदर्शन किया है. रोहित ने कहा, ''बेशक, उनके पास खेल के कई आइडिया हैं. जिस तरह से वह दूसरों के लिए अपनी गेंदबाजी का उदाहरण पेश करते हैं, वह बेहतरीन है. उनमें बेहतरीन प्रतिभा है. वह खेल को समझते हैं. वह हमेशा टीम को आगे रखते हैं. मैं उन्हें पिछले 11 सालों से देख रहा हूं. मैंने उन्हें पहली बार 2013 में देखा था. उनका ग्राफ भी ऊपर गया है. उन्होंने खुद में बहुत विकास किया है. जिस तरह से वह गेंदबाजी कर रहे हैं, उसे पूरी दुनिया देख रही है. लेकिन हां, वह लगातार मजबूत होते जा रहे हैं.''

Trending news