जेसन होल्डर 8वें नंबर पर डबल सेंचुरी लगाने वाले तीसरे क्रिकेटर बने, जानिए पहले दो कौन...
Advertisement

जेसन होल्डर 8वें नंबर पर डबल सेंचुरी लगाने वाले तीसरे क्रिकेटर बने, जानिए पहले दो कौन...

वेस्टइंडीज के कप्तान जेसन होल्डर ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में 202 रन की नाबाद पारी खेली. 

जेसन होल्डर 36 टेस्ट में 1761 रन बना चुके हैं. इसके अलावा 86 विकेट भी झटक चुके हैं.(फोटो: Reuters)

ब्रिजटाउन: जब आपकी टीम का सामना दुनिया की नंबर-1 टीम से हो, तो आपको अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होता है और वेस्टइंडीज के कप्तान जेसन होल्डर ने यही किया. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ (West Indies vs England) पहले टेस्ट में दोहरा शतक जमाकर ना सिर्फ विरोधी टीम को बैकफुट पर धकेला, बल्कि कई रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिए. जेसन होल्डर ने इस मैच में 202 रन की नाबाद पारी खेली. खास बात यह कि उन्होंने यह पारी आठवें नंबर पर बैटिंग करते हुए खेली. 

जेसन होल्डर इंग्लैंड के खिलाफ 202 रन बनाकर दुनिया के तीसरे और वेस्टइंडीज के पहले ऐसे बल्लेबाज बन गए हैं, जिसने आठवें नंबर पर बैटिंग करते हुए दोहरा शतक लगाया है. उनसे पहले सिर्फ दो बल्लेबाज ही ऐसा कर सके हैं. आठवें नंबर पर सबसे बड़ा स्कोर बनाने का रिकॉर्ड पाकिस्तान के वसीम अकरम के नाम है. उन्होंने 1996 में जिम्बाब्वे के खिलाफ 257 रन की पारी खेली थी. पाकिस्तान के ही इम्तियाज अहमद आठवें नंबर पर 209 रन बना चुके हैं. 

यह भी पढ़ें: सचिन-सहवाग से आगे निकले रोहित शर्मा- शिखर धवन, अब गॉर्डन ग्रीनिज-डेसमंड हेंस निशाने पर

मेजबान वेस्टइंडीज ने कप्तान जेसन होल्डर (202) की शानदार पारी की बदौलत इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में मजबूत पकड़ बना ली है. उसने इंग्लैंड के सामने 628 रन का विशाल लक्ष्य रखा है. इसके जवाब में इंग्लैंड ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक अपनी दूसरी पारी में बिना कोई विकेट खोए 56 रन बना लिए हैं. यानी, उसे जीत के लिए आखिरी दो दिन में कम से कम 572 रन और बनाने होंगे. वेस्टइंडीज ने पहली पारी में 289 रन बनाए हैं. इसके बाद उसके गेंदबाजों ने इंग्लैंड को पहली पारी में महज 77 रन पर ढेर कर दिया. इस तरह विंडीज को पहली पारी में 212 रन की बढ़त मिली. 

 

8वें नंबर पर पर टॉप-5 स्कोर (टेस्ट क्रिकेट)
स्कोर खिलाड़ी (देश) विरुद्ध वर्ष
257* वसीम अकरम (पाकिस्तान) जिम्बाब्वे 1996
209 इम्तियाज अहमद (पाकिस्तान) न्यूजीलैंड 1955
202* जेसन होल्डर (वेस्टइंडीज) इंग्लैंड 2019
154 कामरान अकमल (पाकिस्तान) इंग्लैंड 2005
154 एमएस धोनी (भारत) वेस्टइंडीज 2011

 

 

वेस्टइंडीज की दूसरी पारी की शुरुआत अच्छी नहीं रही. उसने एक समय 120 रन पर छह विकेट गंवा दिए थे, लेकिन इसके बाद कप्तान जेसन होल्डर (नाबाद 202) और शेन डॉवरिच (नाबाद 116) ने अपनी टीम को 415/6 के विशाल स्कोर तक पहुंचा दिया. इन दोनों ने सातवें विकेट के लिए 295 रन की रिकॉर्ड साझेदारी की. यह टेस्ट में सातवें विकेट के लिए की गई तीसरी सबसे बड़ी साझेदारी है. यह वेस्टइंडीज के लिए सातवें विकेट के लिए दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी भी है. 

यह भी पढ़ें: सबसे कम उम्र में फिफ्टी लगाने वाला बल्लेबाज बना यह क्रिकेटर, शाहिद आफरीदी का रिकॉर्ड तोड़ा

जेसन होल्डर ने अपनी अपनी पारी में 229 गेंदों का सामना किया और 23 चौकों के अलावा आठ छक्के लगाए. यह उनका टेस्ट करियर में तीसरा शतक है. अपना 36वां टेस्ट मैच खेल रहे जेसन होल्डर इससे पहले जिम्बाब्वे के खिलाफ 110 और इंग्लैंड के ही खिलाफ 103 रन की पारी खेल चुके हैं. उनके ओवरऑल आंकड़ों की बात करें तो वे 36 टेस्ट में 33.86 की औसत से 1761 रन बना चुके हैं. इसके अलावा 86 विकेट भी झटक चुके हैं. 

Trending news