हाथ में बल्ला...माथे पर पसीना, गदर मचाने की तैयारी में कोहली, पूर्व कोच से ट्रेनिंग ले रहे विराट, Video
Advertisement
trendingNow12616858

हाथ में बल्ला...माथे पर पसीना, गदर मचाने की तैयारी में कोहली, पूर्व कोच से ट्रेनिंग ले रहे विराट, Video

Virat Kohli Video: ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद से लगातार खराब फॉर्म से जूझ रहे विराट कोहली ने रणजी ट्रॉफी में वापसी की तैयारी शुरू कर दी है. शनिवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ जिसमें विराट ट्रेनिंग करते हुए नजर आए. 

हाथ में बल्ला...माथे पर पसीना, गदर मचाने की तैयारी में कोहली, पूर्व कोच से ट्रेनिंग ले रहे विराट, Video

Virat Kohli Video: ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद से लगातार खराब फॉर्म से जूझ रहे विराट कोहली ने रणजी ट्रॉफी में वापसी की तैयारी शुरू कर दी है. शनिवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ जिसमें विराट ट्रेनिंग करते हुए नजर आए. वह अपने पूर्व कोच संजय बांगर के साथ अभ्यास करते हुए दिखाई दिए. विराट रणजी ट्रॉफी में दिल्ली के लिए खेलने वाले हैं.

ऑफ साइड की गेंदों पर प्रैक्टिस

वीडियो में विराट कोहली को ऑफ-स्टंप लाइन पर अभ्यास करते देखा जा सकता है. हाल ही में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में उनके लिए यह लगातार परेशानी का सबब बना रहा था. इस सीरीज में कोहली नौ बार बल्लेबाजी करने उतरे, जिनमें से आठ बार उन्होंने गेंद को स्लिप या विकेटकीपर की ओर एज किया. पर्थ में पहले टेस्ट मैच में शतक लगाने के बाद कोहली आउट ऑफ फॉर्म हो गए. उनकी खराब बल्लेबाजी भी टीम इंडिया की हार का एक कारण रही.

ये भी पढ़ें: T20 सीरीज के बीच भारत को तगड़ा झटका, अचानक बाहर हुए 2 खूंखार खिलाड़ी, इन प्लेयर्स की चमकी किस्मत

12 सालों बाद रणजी में वापसी

विराट लगभग 12 वर्षों के अंतराल के बाद रणजी ट्रॉफी में वापसी करने वाले हैं. कोहली के रेलवे के खिलाफ घरेलू टूर्नामेंट के अंतिम मैच में खेलने की अटकलें लगाई जा रही हैं. भारत के अधिकांश सितारों ने रणजी ट्रॉफी में हिस्सा लिया है. कोहली ने गर्दन की समस्या का हवाला देते हुए छुट्टी का अनुरोध किया था. कोहली ने पिछली बार 2012 में उत्तर प्रदेश के खिलाफ रणजी ट्रॉफी का मैच खेला था, जहां उ

 

 

ये भी पढ़ें: फॉर्म में लौटे शुभमन गिल, मयंक अग्रवाल की टीम के खिलाफ ठोका शतक, फिर भी नहीं मिली जीत

 

 

बांगर के रहते कोहली का था जलवा

संजय बांगर के मार्गदर्शन में अभ्यास कर रहे कोहली ने अपने प्रशंसकों की उम्मीदों को बढ़ा दिया है. 2014 से 2018 तक बांगर भारत के बल्लेबाजी कोच थे, एक ऐसा दौर जब विराट कोहली ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया था. बांगर की देखरेख में कोहली ने खेल के सभी तीनों प्रारूपों में ऊंचाइयों को छुआ. उस अवधि में कोहली ने न केवल टेस्ट सर्किट में कई दोहरे शतक लगाए, बल्कि 2016 टी20 विश्व कप में भी वह सबसे बेहतर बल्लेबाज थे.

Trending news