Virat Kohli vs Australia: भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली मेलबर्न टेस्ट में फिर फेल हो गए. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के चौथे मुकाबले में उनका बल्ला नहीं चला. वह दोनों पारियों में अर्धशतक नहीं लगा पाए.
Trending Photos
Virat Kohli vs Australia: भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली मेलबर्न टेस्ट में फिर फेल हो गए. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के चौथे मुकाबले में उनका बल्ला नहीं चला. वह दोनों पारियों में अर्धशतक नहीं लगा पाए. कोहली एक बार फिर आउटसाइड-ऑफ ट्रैप का शिकार हुए. उनके आउट होने पर प्रशंसकों काफी निराश हुए. इसके साथ ही उन्हें गुस्सा भी आया. विराट को लगातार एक ही तरह से आउट होते देखना किसी फैन को अच्छा नहीं लग रहा है. वह लगातार एक ही तरह की गलती कर रहे हैं और ऑफ स्टंप से बाहर जाती गेंद को खेलने के प्रयास में विकेट दे बैठते हैं.
स्टार्क का शिकार बने विराट
मेलबर्न में दूसरी पारी में विराट ने 29 गेंदों का सामना किया और 5 रन बनाए. वह अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे और खतरनाक गेंदों से कोई छेड़छाड़ नहीं कर रहे थे. ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने गेंदबाजी में बदलाव करते हुए मिचेल स्टार्क को बुलाया. स्टार्क ने पहली ही बॉल ऑफ स्टंप के बाहर डाली और कोहली उस पर शॉट खेलने से खुद को नहीं रोक पाए. गेंद उनके बल्ले से लगकर स्लिप में उस्मान ख्वाजा के पास चली गई.
Virat Kohli's dismissals in the Border Gavaskar Trophy. pic.twitter.com/lSSENhrKLb
— Johns. (@CricCrazyJohns) December 30, 2024
ये भी पढ़ें: रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया में फिर फुस्स, पैट कमिंस ने किया शिकार, शर्मनाक लिस्ट में दर्ज हो गया नाम
अनुष्का शर्मा हो गईं निराश
विराट के आउट होते ही स्टैंड में बैठी उनकी वाइफ अनुष्का शर्मा के रिएक्शन ने सबका ध्यान खींचा. उन्होंने अपना सिर नीचे कर लिया और काफी दुखी हो गईं. अनुष्का के साथ केएल राहुल की वाइफ अथिया शेट्टी भी बैठी हुई थीं. वह भी विराट के आउट होने से निराश हुईं.
Anushka Sharma is all of us right now, after Kohli's dismissal
Disney+Hotstar ; TNT Sports 1
#INDvAUS pic.twitter.com/9rwX4kK2OL
— Yeswanth Reddy (@yeswanth86) December 30, 2024
Anushka Sharma is all of us right now Kohli just doesn't feel like Kohli anymore pic.twitter.com/ULvkIWaM6E
— Kevin (@imkevin149) December 30, 2024
ये भी पढ़ें: पिता की तरह नहीं पकड़ा बल्ला, कॉरपोरेट में लाखों कमाती हैं सौरव गांगुली की बेटी, कितनी है नेटवर्थ?
6 बार एक ही गलती
विराट कोहली ने 4 टेस्ट मैचों की 8 पारियों में 172 रन बनाए है. इसमें पर्थ टेस्ट की दूसरी पारी में 100 रन की नाबाद पारी भी शामिल है. इसका मतलब कि वह बाकी 7 पारियों में सिर्फ 72 रन ही बना पाए हैं. कोहली 7 बार आउट हुए हैं और दुर्भाग्य से 6 बार एक ही गलती करके उन्होंने अपना विकेट दिया है. वह ऑफ स्टंप से बाहर जाती गेंदों पर खुद को रोक नहीं पाते हैं और अपना विकेट बार-बार देते हैं. अब देखना है कि सिडनी में होने वाले आखिरी टेस्ट में उनका प्रदर्शन कैसा होता है.