Virat Kohli: विराट कोहली को बेचनी पड़ी अपनी करोड़ों की कारें, वजह जानकर आपके उड़ जाएंगे होश
Advertisement
trendingNow11631453

Virat Kohli: विराट कोहली को बेचनी पड़ी अपनी करोड़ों की कारें, वजह जानकर आपके उड़ जाएंगे होश

Virat Kohli On Selling His Cars: टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली (Virat Kohli) ने अपनी ज्यादातर महंगी कारों को बेच दिया है. उन्होंने इसके पीछे की वजह भी बताई है. 

Virat Kohli: विराट कोहली को बेचनी पड़ी अपनी करोड़ों की कारें, वजह जानकर आपके उड़ जाएंगे होश

Virat Kohli On Selling Most Of His Cars: टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली (Virat Kohli) आईपीएल 2023 (IPL 2023) की तैयारियों में लग गए हैं. वहीं,दूसरी ओर विराट कोहली (Virat Kohli) ने अपनी ज्यादातर महंगी कारों को बेच दिया है. विराट कोहली (Virat Kohli) को महंगी कारों और बाइक का काफी शौक है, इसके बाद भी उन्होंने कई कारों को बेच दिया है. कारों को बेचने की वजह विराट कोहली (Virat Kohli) ने खुद बताई है जिसे जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे. 

विराट कोहली को बेचनी पड़ी अपनी करोड़ों की कारें

विराट कोहली (Virat Kohli) ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) टीम फोटोशूट के दौरान RCB बोल्ड डायरीज में कहा, 'मैं जिन कारों का मालिक हुआ करता था, उनमें से अधिकांश को खरीदने का निर्णय इम्पल्सिव था, मैंने शायद ही उन कारों में ड्राइविंग और सफर का आनंद लिया होगा. एक समय के बाद, ये सब जैसे व्यर्थ है, इसलिए मैंने उनमें से अधिकांश को बेच दिया और अब हम केवल वही उपयोग करते हैं जो हमें बिल्कुल चाहिए.' विराट ने आगे कहा, 'मुझे लगता है कि यह बड़े होने और चीजों के बारे में अधिक जागरूक और परिपक्व होने का भी हिस्सा है. आपको खिलौने रखने का मन नहीं करता, यह व्यावहारिक होने के बारे में है.'

पुलिस स्टेशन के बाहर खड़ी दिखी थी विराट की कार 

हाल ही में विराट नकी करोड़ों की कीमत वाली ऑडी कार की एक तस्वीर सामने आई थी. विराट की ये ऑडी कार महाराष्ट्र के एक पुलिस स्टेशन के बाहर खड़ी दिखी थी. इस कार की पुलिस थाने पहुंचने की कहानी भी काफी हैरान करने वाली है. विराट ने एक ब्रोकर के जरिए इस कार को 2.5 करोड़ में बेच दिया था. ब्रोकर ने कार को आगे किसी शैगी नाम के शख्स को बेचा था. शैगी वही शख्स है जो कई करोड़ के कॉल सेंटर घोटाले से जुड़ा है. शैगी घोटाले में नाम आने के बाद देश छोड़कर भाग गया था. पुलिस ने शैगी को बाद में गिरफ्तार किया और उसके कई ठिकानों पर छापा मारा. वहीं से इस सुपरकार को बरामद किया गया था.

कोहली के आईपीएल में शानदार रिकॉर्ड

विराट कोहली (Virat Kohli) ने आईपीएल में 223 मैच खेलते हुए अभी तक 6624 रन बनाए हैं. आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली लिस्ट में कोहली टॉप पर हैं. 2016 आईपीएल में विराट कोहली ने आरसीबी की तरफ से खेलते हुए कई बड़े रिकॉर्ड बना दिए थे. विराट ने इस सीजन में 4 शतक ठोक दिए थे. विराट ने इस सीजन में 973 रन बनाए थे, जिसकी आज तक कोई बराबरी भी नहीं कर पाया है. 

हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com- सबसे पहले, सबसे आगे

Trending news