स्टार भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली के पास ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में कई रिकॉर्ड तोड़ने का मौका है. कोहली न केवल बल्ले से बल्कि, फील्डिंग करते हुए भी कई बड़ी उपलब्धियां हासिल कर सकते हैं.
Trending Photos
Virat Kohli Records: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज 22 नवंबर (शुक्रवार) को पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में होगा. इस बड़ी सीरीज में स्टार भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली के पास कई रिकॉर्ड तोड़ने का मौका है. कोहली न केवल बल्ले से बल्कि, फील्डिंग करते हुए भी कई बड़ी उपलब्धियां हासिल कर सकते हैं. वह एक ऐसा कीर्तिमान नाम करने के करीब हैं, जो उन्हें इंटरनेशनल क्रिकेट का पहला खिलाड़ी बना देगा.
इतिहास रचने की दहलीज पर विराट
ऑस्ट्रेलिया के मैदान विराट कोहली के उन पसंदीदा ग्राउंड्स में से एकहैं , जहां उनके बल्ले से काफी रन निकले हैं. एक ऐसा देश जहां वह हमेशा अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने में कामयाब रहे हैं. इस बार कोहली के पास न केवल कई बल्लेबाजी रिकॉर्ड के साथ लोगों को अपने दबदबे की याद दिलाने का मौका है, बल्कि उनके पास फील्डिंग करते हुए भी इतिहास रचने का भी मौका है.
बनेंगे दुनिया के पहले क्रिकेटर!
दरअसल, कोहली बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट में चार कैच लपकने में कामयाब रहे तो वह सभी फॉर्मेट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कुल 70 कैच (गैर-विकेटकीपर) का आंकड़ा छूने वाले इतिहास के पहले खिलाड़ी बन जाएंगे. 36 साल के कोहली पहले से ही इंटरनेशनल क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा कैच लेने वाले खिलाड़ी हैं. उनसे पहले यह उपलब्धि पूर्व भारतीय क्रिकेटर राहुल द्रविड़ के नाम थी.
इंटरनेशनल क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज़्यादा कैच (गैर-विकेटकीपर)
विराट कोहली - 66
राहुल द्रविड़ - 63
इयान बॉथम - 62
जो रूट - 58
कार्ल हूपर - 57
सचिन तेंदुलकर - 54
बैटिंग में लौटेगी धार?
इस सीरीज में विराट कोहली की बैटिंग पर सभी की नजरें रहने वाली हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने घर में खेलते हुए भारत को 3-0 से क्लीन स्वीप का सामना करना पड़ा. इस सीरीज में विराट 6 पारियों में सिर्फ 93 रन बना सके और बल्ले से उनका खराब प्रदर्शन भारत की हार का बड़ा कारण भी रहा. इससे पहले बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भी कोहली का बल्ला नहीं चला. ऐसे में सबको उम्मीद है कि बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में विराट अपनी बेस्ट फॉर्म में नजर आएं.