Virat Kohli Birthday: 5 नवंबर 2024 को टीम इंडिया के स्टार विराट कोहली अपना 36वां जन्मदिन मना रहे हैं. भले ही दुनियाभर से उनके लिए बधाईयों की होड़ लगी हो, लेकिन विराट के मन में न्यूजीलैंड के खिलाफ हार टीस जरूर होगी. लेकिन उनके इस खराब दौर में भी बचपन के कोच राजकुमार शर्मा ने एक पॉजिटिव प्वाइंट सभी के सामने रख दिया है.
Trending Photos
Virat Kohli: 5 नवंबर 2024 को टीम इंडिया के स्टार विराट कोहली अपना 36वां जन्मदिन मना रहे हैं. भले ही दुनियाभर से उनके लिए बधाईयों की होड़ लगी हो, लेकिन विराट के मन में न्यूजीलैंड के खिलाफ हार टीस जरूर होगी. लेकिन उनके इस खराब दौर में भी बचपन के कोच राजकुमार शर्मा ने एक पॉजिटिव प्वाइंट सभी के सामने रख दिया है. उन्होंने समझाया कि 10 साल पहले भी विराट के साथ कुछ ऐसा ही हुआ था जिससे हम अंदाजा लगा सकते हैं कि यह रनों के तूफान आने से पहले की शांति है.
क्या बोले विराट कोहली के बचपन के कोच?
विराट की पिछली 10 पारियों को देखें तो उनका हाल बुरा रहा है. विराट के बल्ले में मानों जंग लग गई हो. चारो तरफ चर्चे हैं कि अब कोहली किंग नहीं रहे. लेकिन उनके बचपन के कोच राजकुमार शर्मा ने उनकी बैटिंग का नंबर गेम समझा दिया. राजकुमार शर्मा ने कहा, 'मैं ये पहले भी कह चुका हूं और फिर से कह रहा हूं सचिन की तरह विराट कोहली भी पीढ़ी में एक बार आने वाले खिलाड़ी हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ जो हुआ उसके बाद काफी आहत होंगे. रोहित शर्मा की तरह कोहली भी अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन में नहीं थे. लेकिन मुझे लगता है कि ऑस्ट्रेलिया में चीजें कोहली और भारत के पक्ष में होंगी.'
2014 में दिखाई थी प्रचंड फॉर्म
न्यूजीलैंड के खिलाफ विराट कोहली का फ्लॉप शो जारी रहा. लेकिन ऐसा ही कुछ 2014 में भी देखने को मिला था जब कोहली इंग्लैंड के खिलाफ फुस्स हो गए थे. उनके बल्ले से 10 पारियों में महज 134 रन ही निकले, लेकिन किसे पता था ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विराट कोहली बुरी तरह बरस पड़ेंगे. इंग्लैंड सीरीज के बाद उनकी फॉर्म पर खूब चर्चाएं हुईं, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्होंने ऐसा रिकॉर्ड बना दिया जिसके बाद आलोचकों को चुप्पी साधनी पड़ी.
ये भी पढ़ें.. न्यूजीलैंड से हार.. अब ऑस्ट्रेलिया को 'ग्रीन सिग्नल', BGT में हो जाएगा 'बंटाधार', पूर्व क्रिकेटर ने बताया कारण
विराट कोहली बन गए थे नंबर-1
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भले ही उस दौरान टीम इंडिया सीरीज में जीत दर्ज करने में कामयाब नहीं हुई और ऑस्ट्रेलिया ने 2-0 से ट्रॉफी अपने नाम की थी. लेकिन कोहली की दहशत ऑस्ट्रेलिया के एक-एक गेंदबाज में देखने को मिली थी. कोहली ने 4 मैच की सीरीज में 4 शतक और 1 अर्धशतक के दम पर 692 रन बना दिए थे. बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी की एक सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज विराट कोहली बने. अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या विराट एक बार फिर उसी पटरी पर चल रहे हैं.