वैभव सूर्यवंशी या आयुष म्हात्रे...फाइनल में किसका चलेगा बल्ला? भारत-बांग्लादेश में खिताबी टक्कर
Advertisement
trendingNow12548471

वैभव सूर्यवंशी या आयुष म्हात्रे...फाइनल में किसका चलेगा बल्ला? भारत-बांग्लादेश में खिताबी टक्कर

U19 Asia Cup 2024 India vs Bangladesh Final: अंडर-19 एशिया कप के फाइनल में भारत और बांग्लादेश का मुकाबला होगा. टीम इंडिया की मजबूत बल्लेबाजी को बांग्लादेश की ताकतवर गेंदबाजी का सामना करना होगा.

वैभव सूर्यवंशी या आयुष म्हात्रे...फाइनल में किसका चलेगा बल्ला? भारत-बांग्लादेश में खिताबी टक्कर

U19 Asia Cup 2024 India vs Bangladesh Final: अंडर-19 एशिया कप के फाइनल में भारत और बांग्लादेश का मुकाबला होगा. टीम इंडिया की मजबूत बल्लेबाजी को बांग्लादेश की ताकतवर गेंदबाजी का सामना करना होगा. रविवार को दुबई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले इस मैच को जीतकर टीम इंडिया की नजर खिताब अपने नाम करने पर है. भारत नौवीं बार अंडर-19 एशिया कप जीतना चाहेगा.

डिफेंडिंग चैंपियन को हराने की चुनौती

भारत इस टूर्नामेंट में आठ बार का चैंपियन है और एक बार फिर खिताब जीतने की मजबूत दावेदार है. वहीं, डिफेंडिंग चैंपियन बांग्लादेश भी इस महाद्वीपीय टूर्नामेंट में अपना दबदबा बनाए रखना चाहेगा. ऐसे में टीम इंडिया के सामने डिफेंडिंग चैंपियन को हराने की चुनौती है.

भारत और बांग्लादेश का पिछला रिकॉर्ड

पिछले साल बांग्लादेश ने सेमीफाइनल में भारत को हराकर फाइनल में जगह बनाई थी और फिर खिताब भी जीता था. इस बार भारत इस हार का बदला लेना चाहेगा. भारतीय बल्लेबाज इस बार बेहतरीन फॉर्म में हैं तो पलड़ा टीम इंडिया का भारी नजर आ रहा है.

ये भी पढ़ें: अजूबा: 500000 रन...147 साल के टेस्ट इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा करिश्मा, बन गया ये अनोखा महारिकॉर्ड

भारतीय टीम की ताकत:

बल्लेबाजी: आयुष म्हात्रे और वैभव सूर्यवंशी भारतीय बल्लेबाजी की रीढ़ हैं. म्हात्रे ने टूर्नामेंट में 175 और सूर्यवंशी ने 167 रन बनाए हैं.
टीम का प्रदर्शन: टूर्नामेंट के शुरुआती मैच में पाकिस्तान से हार के बाद भारतीय टीम ने शानदार वापसी की है और सेमीफाइनल में श्रीलंका को हराया है.

बांग्लादेश टीम की ताकत:
गेंदबाजी: मोहम्मद अल फहद और मोहम्मद इकबाल हसन इमोन बांग्लादेश के प्रमुख गेंदबाज हैं. दोनों ने टूर्नामेंट में 10-10 विकेट लिए हैं.
पिछले साल का प्रदर्शन: बांग्लादेश ने पिछले साल खिताब जीता था और इस बार भी वे इसी तरह का प्रदर्शन करना चाहेंगे. 

ये भी पढ़ें: विनोद कांबली जैसा कोई नहीं! राहुल द्रविड़ भी हैं फैन, लेकिन...,'द वॉल' की बात से हो जाएंगे हैरान

कितने बजे शुरू होगा मैच?

यह मैच भारतीय समयानुसार सुबह 10:15 बजे शुरू होगा. सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर इसे फैंस देख सकते हैं. सोनी लिव ऐप पर ऑनलाइन स्ट्रीमिंग देख सकते हैं.  यह मैच काफी रोमांचक होने की उम्मीद है. दोनों टीमें मजबूत हैं और खिताब जीतने के लिए प्रतिबद्ध हैं. यह देखना दिलचस्प होगा कि कौन सी टीम इस मुकाबले में ऊपर रहती है.

Trending news