4 Indian Youngest Cricket Coaches: ये हैं भारत के सबसे युवा कोच, इनमें से तीन तो रह चुके हैं विश्व चैंपियन
Advertisement
trendingNow12365337

4 Indian Youngest Cricket Coaches: ये हैं भारत के सबसे युवा कोच, इनमें से तीन तो रह चुके हैं विश्व चैंपियन

भारतीय क्रिकेट में कई दिग्गज खिलाड़ियों ने कोचिंग की भूमिका निभाई है, लेकिन कुछ युवा कोच ने भी अपनी छाप छोड़ी है। आइए एक नजर डालते हैं भारत के 5 सबसे युवा क्रिकेट कोच पर...

4 Indian Youngest Cricket Coaches

1. अशोक मनकाड़ (35 साल)
सबसे युवा: अशोक मांकड, दिग्गज बल्लेबाज विनोद मांकड के बेटे, भारत के सबसे युवा मुख्य कोच थे.
कार्यकाल: 1982 में केवल 35 साल की उम्र में उन्हें भारतीय टीम का कोच नियुक्त किया गया था.
प्रदर्शन: हालांकि, उनके कार्यकाल में टीम का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा और इंग्लैंड और श्रीलंका के खिलाफ सीरीज़ हार गई थी.

2. संदीप पाटिल (40 साल)
1983 विश्व कप विजेता: 1983 विश्व कप जीतने वाली भारतीय टीम के सदस्य थे.
कोचिंग करियर: 1996 में 40 साल की उम्र में भारतीय टीम के कोच बने.
संक्षिप्त कार्यकाल: हालांकि, उनका कार्यकाल ज्यादा लंबा नहीं रहा.

3. कपिल देव (40 साल)
1983 विश्व कप कप्तान: भारत को 1983 विश्व कप दिलाने वाले कप्तान.
कोचिंग पदभार: 1999 में 40 साल की उम्र में भारतीय टीम के कोच बने.
प्रयास: टीम के प्रदर्शन में सुधार लाने के प्रयास किए, लेकिन सफलता नहीं मिली.

4. गौतम गंभीर (42 साल)
नवीनतम नियुक्ति: 2024 में 42 साल की उम्र में भारतीय टीम के मुख्य कोच नियुक्त किए गए.
आईपीएल अनुभव: कोलकाता नाइट राइडर्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के मेंटर रह चुके हैं.
आगे की उम्मीदें: उनसे भारतीय टीम के प्रदर्शन में सुधार की उम्मीद है.

इनके अलावा भी कई युवा कोच भारतीय क्रिकेट में अपनी भूमिका निभा रहे हैं, लेकिन राष्ट्रीय टीम के मुख्य कोच के पद पर इन चारों का नाम प्रमुखता से आता है.

Trending news