Team India Cricketer: भारत को वनडे टीम के लिए भविष्य का नया सुपरस्टार और मैच विनर खिलाड़ी मिल गया है. गेंदबाजों के लिए आतंक का दूसरा नाम बन चुका ये धुरंधर भारत की वनडे टीम में परमानेंट नंबर-4 बल्लेबाज बनने का हकदार है.
Trending Photos
Team India Cricketer: भारत को वनडे टीम के लिए भविष्य का नया सुपरस्टार और मैच विनर खिलाड़ी मिल गया है. गेंदबाजों के लिए आतंक का दूसरा नाम बन चुका ये धुरंधर भारत की वनडे टीम में परमानेंट नंबर-4 बल्लेबाज बनने का हकदार है. इस खूंखार बल्लेबाज की रनों की बारिश ने श्रेयस अय्यर का सुख-चैन उड़ा दिया है. भारत का ये बल्लेबाज गेंदबाजों की बड़ी बेरहमी से पिटाई करता है और तलवार की तरह बल्ला चलाता है. भारत का ये टैलेंटेड बल्लेबाज कोई और नहीं बल्कि तिलक वर्मा हैं. तिलक वर्मा इन दिनों रनों की आग उगल रहे हैं. चेन्नई में खेले गए दूसरे टी20 मैच में तिलक वर्मा ने इंग्लैंड के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाकर रख दी.
परमानेंट नंबर-4 बनने का दावेदार ये धाकड़ बल्लेबाज
तिलक वर्मा की तूफानी 72 रन की नाबाद पारी के दम पर भारत ने इंग्लैंड को दूसरे टी20 मैच में 2 विकेट से हरा दिया. पांच मैचों की टी20 सीरीज में भारत अब 2-0 से आगे हैं. तिलक वर्मा ने 55 गेंदों में 4 चौकों और 5 छक्कों की मदद से नाबाद 72 रन बनाए. तिलक वर्मा ने अपनी पिछली 4 टी20 इंटरनेशनल पारियों में 107*, 120*, 19* और 72* रन के स्कोर बनाए हैं. तिलक वर्मा को उनकी इस काबिलियत की वजह से वनडे टीम में नंबर-4 बैटिंग पोजीशन पर उतारना मास्टर स्ट्रोक साबित हो सकता है. तिलक वर्मा टी20 के बाद वनडे फॉर्मेट में रनों का अंबार लगा सकते हैं. तिलक वर्मा पल भर में मैच पलटने में माहिर हैं. तिलक वर्मा काफी तेजी से रन बनाने की काबिलियत रखते हैं.
श्रेयस अय्यर का उड़ा दिया सुख-चैन
तिलक वर्मा को अब ज्यादा दिन तक वनडे टीम से दूर रखना बहुत मुश्किल होगा. तिलक वर्मा ने भारत के लिए अपना आखिरी वनडे मैच 21 दिसंबर 2023 को साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला था. तिलक वर्मा ने अभी तक 4 वनडे मैचों में 68 रन बनाए हैं, जिसमें एक अर्धशतक शामिल है. श्रेयस अय्यर भारत के लिए वनडे फॉर्मेट में नंबर-4 पर बल्लेबाजी करते हैं, लेकिन आने वाले दिनों में उन्हें तिलक वर्मा से कड़ी टक्कर मिलेगी. तिलक वर्मा को अगर वनडे में वापसी का मौका मिला तो वह नंबर-4 पर बैटिंग के लिए टीम इंडिया की पहली पसंद भी बन सकते हैं.
तिलक वर्मा एक यूनिक टैलेंट
तिलक वर्मा तलवार की तरह बल्ला चलाते हैं और कुछ ही गेंदों में मैच का रुख बदल देते हैं. तिलक वर्मा क्रीज पर आते ही बड़े से बड़े गेंदबाज की धज्जियां उड़ानी शुरू कर देते हैं. तिलक वर्मा ने टीम इंडिया के लिए 22 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 58.92 की औसत और 156.07 की स्ट्राइक रेट से 707 रन कूटे हैं, जिसमें 57 चौके और 41 छक्के शामिल रहे हैं. तिलक वर्मा ने टी20 इंटरनेशनल में 2 शतक और 3 अर्धशतक जड़े हैं. तिलक वर्मा ने इसके अलावा 4 वनडे मैचों में 22.67 की औसत से 68 रन बनाए हैं. तिलक वर्मा ने वनडे क्रिकेट में 1 अर्धशतक ठोका है. तिलक वर्मा ने 38 IPL मैचों में 146.33 की स्ट्राइक रेट से 1156 रन बनाए हैं, जिसमें 90 चौके और 58 छक्के शामिल रहे हैं. तिलक वर्मा ने IPL में 6 अर्धशतक जड़े हैं. तिलक वर्मा का IPL में बेस्ट स्कोर 84 रन रहा है.