तिलक वर्मा ने इंग्लैंड के खूंखार बॉलर जोफ्रा आर्चर की 150.3 kmph की रफ्तार से आई गेंद पर ऐसा जबरदस्त छक्का लगाया कि चारों तरफ तारीफ हो रही है. तिलक वर्मा ने 72 रनों की नाबाद पारी में 5 छक्के लगाए.
Trending Photos
Tilak Varma Sixes in Chennai T20I: चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में टीम इंडिया को इंग्लैंड पर मिली 2 विकेट से जीत के हीरो रहे तिलक वर्मा, जिन्होंने नाबाद अर्धशतक ठोकते हुए मैच जिताया. उनकी इस पारी में 5 छक्के और 4 चौके भी शामिल रहे. लगातार गिरते विकेटों के बीच एक तरफ खड़े रहकर भारत को मैच जिताने के लिए उनकी जमकर तारीफ हो रही है. लेकिन उनके एक शॉट की भी खूब वाहवाही हो रही है, जो उन्होंने जोफ्रा आर्चर की गेंद पर लगाया. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर है.
गेंद से दूनी रफ्तार से जड़ा छक्का
कप्तान जोस बटलर ने जोफ्रा आर्चर को पारी का पांचवां ओवर करने के लिए बुलाया. पहली गेंद को चौके के लिए भेजकर तिलक ने ओवर की शुरुआत की. दूसरी गेंद पर उन्होंने ऐसा शॉट लगाया, जिसे देख स्टेडियम में मौजूदा हर एक शख्स हैरान रह गया. 150.3 kmph की रफ्तार से आई इस गेंद पर तिलक वर्मा ने फाइन के ऊपर से छक्का ठोका, जिससे भारतीय फैंस का खुशी का ठिकाना नहीं रहा. एक बॉल छोड़कर फिर तिलक ने छक्का लगाया. ओवर में कुल 17 रन बने, जो उनके ही बल्ले से आए.
आर्चर की गेंदों पर खूब उड़ाए छक्के
जोफ्रा आर्चर की गेंदों को डिफेंसिव तरीके से खेलने की बजाय तिलक ने उनपर जमकर हमला बोला. अपनी 72 रनों की नाबाद पारी में लगाए 5 छक्कों में से उन्होंने चार आर्चर की गेंदों पर ठोके. दो 5वें ओवर में और दो 16वें ओवर में. तिलक वर्मा को उनकी मैच विनिंग पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड दिया गया.
— Richard Kettleborough (@RichKettle07) January 25, 2025
जीत के बाद क्या बोले तिलक?
जीत के बाद 22 साल के इस बल्लेबाज ने कहा, 'विकेट थोड़ा दो-तरफा था. मैं कल गौतम सर से बात कर रहा था, उन्होंने कहा कि, 'जो भी हो, आपको स्थिति के अनुसार खेलना चाहिए, आपको लचीला होना चाहिए.' बाएं-दाएं बल्लेबाजी करने के लिए एक अच्छा विकल्प होगा और गेंदबाजों के लिए यह थोड़ा मुश्किल होगा, क्योंकि उन्हें अपनी लाइन और लंबाई बदलनी होगी.'
शॉर्ट बॉल के खिलाफ अपने गेमप्लान पर तिलक ने कहा, 'हम पहले ही दक्षिण अफ्रीका में खेल चुके हैं, यह वास्तव में इससे अधिक कठिन था. हमने तैयारी की लेकिन आर्चर और वुड वास्तव में तेज हैं. सभी ने अच्छी तैयारी की, हमने नेट्स में वास्तव में कड़ी मेहनत की और इससे हमें परिणाम मिले.' उन्होंने आगे कहा, 'मैंने उनसे (बिश्नोई) कहा कि वे शेप बनाए रखें और गैप में हिट करने की कोशिश करें. तेज गेंदबाज के खिलाफ एक फ्लिक और लिविंगस्टोन के खिलाफ एक चौका, यह असाधारण था. इससे मैच खत्म करना आसान हो गया.'