India vs England T20 Match: इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में भारतीय टीम ने शानदार जीत हासिल की. उसने 5 मैचों की सीरीज के दूसरे मुकाबले में इंग्लैंड को 2 विकेट से परास्त कर दिया. चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में आखिरी ओवर तक पहुंचे इस मुकाबले में तिलक वर्मा भारत के हीरो बने.
Trending Photos
India vs England T20 Match: इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में भारतीय टीम ने शानदार जीत हासिल की. उसने 5 मैचों की सीरीज के दूसरे मुकाबले में इंग्लैंड को 2 विकेट से परास्त कर दिया. चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में आखिरी ओवर तक पहुंचे इस मुकाबले में तिलक वर्मा भारत के हीरो बने. एक तरफ लगातार विकेट गिर रहे थे, तो दूसरी ओर तिलक जमे हुए थे. उन्होंने समय-समय पर बाउंड्री भी लगाए और चतुराई से सिंगल भी चुराया. वह 55 गेंद पर 72 रन बनाकर नाबाद रहे. इस दौरान 4 चौके और 5 छक्के लगाए.
धोनी की दिलाई याद
भारत और चेन्नई सुपरकिंग्स के दिग्गज महेंद्र सिंह धोनी का एक तरह से यह होमग्राउंड है. वह आईपीएल में चेन्नई के लिए खेलते हैं. वह मैच को आखिरी ओवरों तक ले जाने के लिए जाने जाते थे. तिलक ने भी कुछ ऐसा ही किया. घबराए बिना वह टिके रहे और अंत में जीत दिला दी.
ये भी पढ़ें: पहले से तैयार था जोफ्रा आर्चर को कूटने का प्लान, इंग्लैंड को धोने के बाद तिलक वर्मा ने कर दिया खुलासा
आकाश चोपड़ा बने फैन
पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने तिलक वर्मा की खूब तारीफ की है और उन्हें सुपरस्टार बनने के रास्ते पर चल रहे खिलाड़ी बताया है. आकाश ने अपने हालिया यूट्यूब वीडियो में इस बात पर प्रकाश डाला कि दक्षिण अफ्रीका सीरीज के दौरान कप्तान सूर्यकुमार यादव द्वारा तिलक को नंबर 3 पर प्रमोट करने से वह लगातार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. चोपड़ा ने तिलक की क्षमता पर विश्वास व्यक्त करते हुए कहा कि वह पहले से ही अपने लगातार मैच विजेता योगदान के लिए सुपरस्टार माने जाने के करीब हैं.
ये भी पढ़ें: बाउंड्री पार बॉल जाने पर 6 नहीं...मिलेंगे 9 रन, 3 ओवर का पावरप्ले, इस अनोखे लीग में होगी चौके-छक्कों की बारिश
आकाश चोपड़ा ने क्या कहा?
आकाश चोपड़ा ने कहा, ''तिलक वर्मा, सुपरस्टार. हम कभी-कभी किसी को बहुत जल्दी सुपरस्टार कहते हैं. हम आजकल किसी को बहुत जल्दी महान या महान भी कहते हैं. मैं यह नहीं कह रहा हूं कि वह पहले से ही एक सुपरस्टार हैं लेकिन वह रास्ते पर हैं. वह अंत तक गए और अपना विकेट नहीं गंवाया. 18 रन की जरूरत थी, आठ विकेट गिर चुके थे और उन्होंने पहले ही पांच छक्के लगा दिए थे. वह तीन और छक्के लगाने की कोशिश कर सकते थे. लेकिन उन्होंने फैसला किया कि वह गहराई तक जाएंगे. मैच चेॉक में था, यह धोनी का घर है, इसलिए पीछा करते समय लड़के को गहराई तक जाना चाहिए.''