Team India: अपने करियर की उल्टी गिनती गिन रहा ये दिग्गज खिलाड़ी, कभी भी लेना पड़ सकता है संन्यास!
Advertisement
trendingNow11212001

Team India: अपने करियर की उल्टी गिनती गिन रहा ये दिग्गज खिलाड़ी, कभी भी लेना पड़ सकता है संन्यास!

Test Team India: भारतीय टीम के एक स्टार टेस्ट खिलाड़ी का करियर लगभग खत्म हो चुका है. इंग्लैंड के खिलाफ जुलाई में होने वाले पांचवें टेस्ट मैच के लिए इस खिलाड़ी को सेलेक्टर्स ने बाहर कर ये बता दिया.

Team India

Team India: भारतीय टीम के एक स्टार टेस्ट खिलाड़ी का करियर लगभग खत्म हो चुका है. इंग्लैंड के खिलाफ जुलाई में होने वाले पांचवें टेस्ट मैच के लिए इस खिलाड़ी को सेलेक्टर्स ने बाहर कर ये बता दिया. इंग्लैंड के खिलाफ ये टेस्ट मैच पिछले साल भारत और इंग्लैंड के बीच अधूरी छूटी हुई 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पांचवां और आखिरी टेस्ट मैच है. ये टेस्ट मैच पिछले साल कोरोना की वजह से स्थगित किया गया था. अब इस खिलाड़ी की टीम इंडिया में जगह नहीं बनती है.

अपने करियर की उल्टी गिनती गिन रहा ये दिग्गज खिलाड़ी

टीम इंडिया (Team India) के दिग्गज तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा को दोबारा भारतीय क्रिकेट टीम में मौका मिलना मुश्किल नजर आ रहा है. ईशांत शर्मा ने टीम इंडिया के लिए अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच नवंबर 2021 में खेला था. ईशांत शर्मा ने अपना आखिरी IPL मैच मई 2021 में खेला था. खराब फॉर्म और फिटनेस के कारण ईशांत शर्मा को टीम इंडिया (Team India) से बाहर कर दिया गया और IPL 2022 में भी इस खिलाड़ी को किसी भी टीम ने भाव तक नहीं दिया.

कभी भी लेना पड़ सकता है संन्यास!

टीम इंडिया के दिग्गज तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा के लिए भारतीय क्रिकेट टीम के दरवाजे लगभग बंद हो चुके हैं. ईशांत शर्मा को टीम इंडिया के अलावा IPL 2022 में भी मौका नहीं दिया गया. ईशांत ने आईपीएल में अबतक 93 मुकाबले खेले हैं, जिसमें 72 विकेट झटके हैं. वहीं 12 रन पर 5 विकेट उनका बेस्ट गेंदबाजी प्रदर्शन रहा.    

टीम इंडिया में फिर से मौका मिलना मुमकिन नजर नहीं आता

टीम इंडिया की पसंद अब मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज जैसे तेज गेंदबाजों की तिकड़ी बन चुकी है. चौथे तेज गेंदबाज के तौर पर उमेश यादव और शार्दुल ठाकुर भारतीय सेलेक्टर्स के पसंदीदा बन चुके हैं. इसलिए अब ईशांत शर्मा को टीम इंडिया में फिर से मौका मिलना मुमकिन नजर नहीं आता. 

एक भी विकेट हासिल नहीं कर पाए

आखिरी बार ईशांत शर्मा न्यूजीलैंड के खिलाफ नवंबर 2021 में खेले गए कानपुर टेस्ट में नजर आए थे. ईशांत शर्मा उस मैच में एक भी विकेट हासिल नहीं कर पाए थे. अगस्त 2021 में इंग्लैंड दौरे पर ईशांत शर्मा की करियर की उल्टी गिनती पहले ही शुरू हो चुकी थी, जब उन्होंने 3 टेस्ट मैचों में सिर्फ 5 विकेट ही झटके. टीम इंडिया में लगातार कॉम्पिटिशन बढ़ रहा है. मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह जैसे गेंदबाज अच्छा कर रहे हैं. ऐसे में टीम इंडिया से ईशांत शर्मा की छुट्टी हो गई है. 

Trending news