ODI World Cup 2023 : भारतीय टीम अपनी मेजबानी में आगामी वनडे वर्ल्ड कप (ODI World Cup) खेलेगी, जिसका आगाज 5 अक्टूबर से होना है. यूं तो इस आईसीसी टूर्नामेंट के लिए भारत की टीम लगभग तैयार है, लेकिन कप्तान रोहित और हेड कोच राहुल द्रविड़ के सामने 2 बड़े सवाल हैं.
Trending Photos
India in ODI World Cup-2023 : भारत अपनी मेजबानी में आगामी वनडे वर्ल्ड कप (ODI World Cup) अक्टूबर-नवंबर में खेलेगा. इसके लिए तमाम तैयारियां जारी हैं. यूं तो इस आईसीसी टूर्नामेंट के लिए भारत की टीम लगभग तैयार है, लेकिन कप्तान रोहित (Rohit Sharma) और हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) के सामने 2 मुश्किल सवाल हैं.
रोहित ही करेंगे कप्तानी
आईसीसी वर्ल्ड कप में खेलने के लिए खिलाड़ी कड़ी मेहनत और तैयारियां कर रहे हैं. भारत के करोड़ों-अरबों फैंस चाहते हैं कि भारत 12 साल बाद फिर से वनडे विश्व खिताब जीते और चैंपियन बने. वर्ल्ड कप के शेड्यूल का ऐलान हो चुका है. इसका आगाज 5 अक्टूबर से होना है और 19 नवंबर को फाइनल मैच अहमदाबाद में खेला जाएगा. टूर्नामेंट में टीम इंडिया की कप्तानी धाकड़ ओपनर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ही संभालेंगे.
कौन करेगा ओपनिंग?
टीम इंडिया के सामने पहला बड़ा सवाल ओपनिंग को लेकर है. फिलहाल एशिया कप (Asia Cup-2023) खेला जा रहा है. इस टूर्नामेंट के पहले मैच में पाकिस्तान के खिलाफ कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने ओपनिंग की जिम्मेदारी संभाली. हालांकि केएल राहुल (KL Rahul) इस मैच के लिए उपलब्ध नहीं थे. राहुल आईपीएल और इंटरनेशनल क्रिकेट में ओपनिंग कर चुके हैं. ऐसे में सवाल है कि जब राहुल टीम में लौटेंगे तो वह टॉप ऑर्डर में खेलेंगे या नंबर-5 पर?
विकेटकीपर को लेकर असमंजस
दूसरा बड़ा सवाल विकेटकीपर को लेकर है. पाकिस्तान के खिलाफ जब एशिया कप-2023 का मैच खेला गया तो उसमें केएल राहुल की गैर मौजूदगी में ईशान किशन (Ishan Kishan) विकेटकीपर बने. किशन भी टॉप ऑर्डर बल्लेबाज हैं लेकिन वह नंबर-5 पर खेले. उन्होंने मौके का भरपूर फायदा उठाया और 9 चौके, 2 छक्के की मदद से 82 रन बनाए. संजू सैमसन ट्रैवलिंग रिजर्व के तौर पर टीम के साथ हैं लेकिन पूरी संभावना है कि वह बिना कोई मैच खेले ही स्वदेश लौट आएं. संजू का वनडे वर्ल्ड कप में खेलना भी मुश्किल है.