T20 World Cup 2024: कोहली-रोहित नहीं! ये भारतीय बनेगा वर्ल्ड कप में मैन ऑफ द टूर्नामेंट, रैना की भविष्यवाणी
Advertisement
trendingNow12057114

T20 World Cup 2024: कोहली-रोहित नहीं! ये भारतीय बनेगा वर्ल्ड कप में मैन ऑफ द टूर्नामेंट, रैना की भविष्यवाणी

Suresh Raina: टीम इंडिया के पूर्व ओपनर बल्लेबाज सुरेश रैना ने टी20 वर्ल्ड कप लेकर एक भविष्यवाणी कर दी है. उन्होंने विराट कोहली या रोहित शर्मा को नहीं बल्कि, एक अन्य बल्लेबाज को मैन ऑफ द टूर्नामेंट जीतने की बात कही है.

T20 World Cup 2024: कोहली-रोहित नहीं! ये भारतीय बनेगा वर्ल्ड कप में मैन ऑफ द टूर्नामेंट, रैना की भविष्यवाणी

Suresh Raina on Shivam Dube: रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में टीम इंडिया फिलहाल अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज खेल रही है. पहला मैच भारत ने 6 विकेट से अपने नाम किया. इस मैच में शिवम दुबे (Shivam Dube) ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 40 गेंदों में नाबाद 60 रन की पारी खेली. इतना ही नहीं, उन्होंने गेंदबाजी करते हुए भी एक विकेट झटका. अब भारत के पूर्व बल्लेबाज सुरेश रैना (Suresh Raina) ने दुबे को लेकर बड़ा बयान दे दिया है. उनका मानना है कि हैरान होने वाली बात नहीं होगी, अगर वह टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2024) में मैन ऑफ द टूर्नामेंट बनते हैं.

'हैरान न हो अगर...'

रैना ने अफगानिस्तान के खिलाफ पहले मैच में प्लेयर ऑफ द मैच जीतने वाले शिवम दुबे के ऑलराउंड प्रदर्शन का समर्थन किया. उन्होंने कहा, 'इस आईपीएल में बहुत सारी निगाहें शिवम दुबे (Shivam Dube) पर होंगी कि एमएस धोनी (MS Dhoni) चेन्नई में उनका इस्तेमाल कैसे करते हैं. अगर वह आईपीएल के दो महीनों में अच्छा प्रदर्शन करता है, तो हैरानी वाली बात नहीं होगी, अगर वह विश्व कप में मैन ऑफ द टूर्नामेंट हो.'

गेंदबाजी की भी तारीफ की

रैना ने आगे कहा, 'चूंकि वह गेंदबाजी कर रहा है, इसलिए कप्तान के मन में यह विचार आ सकता है कि क्या वह दो ओवर गेंदबाजी कर सकता है या क्या उसे फ्लोटर के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है. वह नंबर 4 से नंबर 7 तक कहीं भी बल्लेबाजी कर सकते हैं. जब मैच कैरेबियाई या अमेरिकी विकेट पर खेले जाएंगे, तो उनके पास गेंदबाजी में एक अच्छी स्लोवर गेंद भी है.'

2023 में किया अच्छा प्रदर्शन 

बता दें कि शिवम दुबे ने CSK(चेन्नई सुपर किंग्स) के लिए खेलते हुए आईपीएल 2023 (IPL-2023) में अच्छा प्रदर्शन किया था. उन्होंने इस सीजन में 418 रन रन बनाए थे. 158.33 की स्ट्राइक रेट से उनके बल्ले से रन निकले थे. बता दें कि धोनी की कप्तान ने 2023 में आईपीएल जीतकर इस लीग का पांचवां खिताब अपने नाम किया. चेन्नई, मुंबई इंडियंस के साथ सबसे ज्यादा आईपीएल खिताब जीतने वाली टीम है. 

Trending news