ICC Champions Trophy 2025: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम को पाकिस्तान जाना चाहिए, इस बात पर देश में अलग-अलग बयान सामने आ रहे हैं, अब इस मामले में तेजस्वी यादव का एक बयान खूब वायरल हो रहा है. जानिए उन्होंने क्या कहा?
Trending Photos
Tejashwi Yadav On Champions Trophy 2025: पाकिस्तान में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट को लेकर भारत देश में एक अलग तरह का माहौल बना हुआ है. इसी बीच भारत-पाकिस्तान के किक्रेट विवाद में अब आरजेडी नेता तेजस्वी यादव कूद गए हैं. इस मामले पर तेजस्वी ने बहुत ही हैरान करने वाला बयान दिया है. उन्होंने कहा कहा कि अगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिरयानी खाने के लिए पाकिस्तान जा सकते हैं, तो भारतीय क्रिकेट टीम के पाकिस्तान जाने में क्या दिक्कत है. आइए जानते हैं पूरा मामला.
टीम इंडिया को पाकिस्तान भेजने में क्या समस्या?
भारतीय क्रिकेट टीम पाकिस्तान नहीं जाएगी, इसको लेकर चैंपियंस ट्रॉफी पर BCCI और PCB के आमने-सामने आने से माहौल गर्माता जा रहा है. यही कारण है कि अब तक चैंपियंस ट्रॉफी का शेड्यूल भी सामने नहीं आया है. अब इस मसले पर आरजेडी के नेता तेजस्वी यादव ने भारत सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि आखिर टीम इंडिया को पाकिस्तान भेजने में क्या समस्या है. उनका कहना है कि राजनीति को खेलों से दूर ही रखा जाना चाहिए.
आप देखें तेजस्वी यादव का बयान:-
भारतीय क्रिकेट टीम के चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान न जाने की खबरों पर RJD नेता तेजस्वी यादव ने कहा, "खेलों में राजनीति को शामिल करना अच्छी बात नहीं है। हमें जाना चाहिए, अन्य टीमों को भारत जाना चाहिए... अगर प्रधानमंत्री वहां बिरयानी खाने जा सकते हैं - तो यह अच्छी बात है, अगर… pic.twitter.com/sGjgtHTCOs
— Zee Business (@ZeeBusiness) November 29, 2024
राजनीति को खेलों से जोड़ना अच्छी बात नहीं
ANI अनुसार तेजस्वी यादव ने कहा, "राजनीति को खेलों से जोड़ना अच्छी बात नहीं है. क्या ओलंपिक्स में हर कोई भाग नहीं लेता? फिर भारतीय टीम पाकिस्तान क्यों ना जाए? अगर प्रधानमंत्री मोदी वहां बिरयानी खाने जाएं तो वहां जाना अच्छा है, लेकिन भारतीय क्रिकेट टीम का वहां जाना अच्छा क्यों नहीं है?" तेजस्वी यादव जिस बिरयानी का जिक्र कर रहे हैं, वह मामला साल 2015 का है जब पीएम मोदी पाकिस्तान दौरे पर गए थे. साल 2008 में मुंबई आतंकी हमलों के बाद से ही भारतीय टीम ने क्रिकेट खेलने के लिए पाकिस्तान का दौरा नहीं किया है. वहीं दोनों देशों के बीच 2012-2013 के बाद से कोई द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली गई है.